21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख रुपये लूटे, तृणमूल कांग्रेस नेता है घायल

मालदा: दिनदहाड़े एक सीमेंट डीलर के मैनेजर को गोली मार कर घायल करने का मामला सामने आया है. तीन अपराधियों ने मैनेजर से तीन लाख रुपये छिनताई करने के लिए उस पर गोली चलायी. नाजूक हालत में युवक को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराने पर चिकित्सकों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया. […]

मालदा: दिनदहाड़े एक सीमेंट डीलर के मैनेजर को गोली मार कर घायल करने का मामला सामने आया है. तीन अपराधियों ने मैनेजर से तीन लाख रुपये छिनताई करने के लिए उस पर गोली चलायी. नाजूक हालत में युवक को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराने पर चिकित्सकों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया.

आज दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास मालदा शहर से 72 किलोमीटर दूर चांचल थाना अंतर्गत मोबारकपुर स्टैंड के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया. जख्मी सिमेंट दुकान के मैनेजर का नाम बंकीम मंडल (25) है. वह इलाके के तृणमूल कांग्रेस के नेता है. घटना के बाद मोबारकपुर स्टैंड के निकट स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में चांचल थाना के आइसी तुलसीदास भट्टाचार्य के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी वहां पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद अवरोध हटा लिया गया.

इधर, घायल बंकीम मंडल को देखने तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार व युवा तृणमूल कांग्रेस नेता अनंत चक्रवर्ती मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह बंकीम मंडल कलेक्शन के रुपये लेकर बाइक से लौट रहे थे. मोबारकपुर स्टैंड के निकट तीन अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. बंकीम के पीठ पर गोली लगी.

वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया. इसके बाद रुपये भरती बैग लेकर अपराधी वहां से भाग गये. प्रत्यक्षदर्शी एक व्यवसायी ने बताया कि मोबारकपुर स्टैंड पर बंकीम एक चाय की दुकान में खड़ा होकर चाय पी रहा था. तभी उस पर गोली चलाई गयी. तीनों ही हेलमेट पहने हुए थे. इसलिए कोई पहचान में आया. चांचल एक नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजिबर रहमान ने बताया कि बंकीम पर गोली चलाने के पीछे कोई राजनीतिक मकसद हो सकता है. बंकीम हमारे दल का एक सक्रिय नेता है. चांचल के तृणमूल नेता मुजिबर रहमान का कहना है कि चांचल थाना की पुलिस अपराध को दमन करने में व्यर्थ है.

इसलिए पुलिस को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. चांचल व्यवसायी समिति के सचिव प्राण गोपाल पोद्दार ने बताया कि चांचल में इससे पहले भी इस तरह की घटना घटी है. व्यवसायियों में आतंक व्याप्त है. व्यवसायी सुरक्षा की कमी महसूस कर रहे हैं. इस घटना का विरोध करते हुए व्यवसायियों ने पथावरोध किया है. व्यवसायी समिति की ओर से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी है. मालदा पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि बंकीम पर पक्षी शिकार करने वाली बंदुक से गोली चलायी गयी है. इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक मकसद है या नहीं, इस बारे में नहीं पता. अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. इलाके की स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें