कोलकाता : दमदम नागेरबाजार इलाके में एक गैर सरकारी स्कूल में फीस बढ़ाने के फैसले का विरोध करते हुए अभिभावकों द्वारा शुरू किये गये आंदोलन के आगे स्कूल प्रबंधन को झुकना पड़ा. गुरुवार सुबह से ही अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर स्कूल द्वारा फीस बढ़ाने के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन […]
कोलकाता : दमदम नागेरबाजार इलाके में एक गैर सरकारी स्कूल में फीस बढ़ाने के फैसले का विरोध करते हुए अभिभावकों द्वारा शुरू किये गये आंदोलन के आगे स्कूल प्रबंधन को झुकना पड़ा. गुरुवार सुबह से ही अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर स्कूल द्वारा फीस बढ़ाने के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक रास्ता अवरोध करते हुए अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन जारी रखा. अंत में अभिभावकों के आंदोलन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि इस वर्ष कोई फीस नहीं बढ़ायी जायेगी, इसके बाद ही अभिभावकों ने आंदोलन समाप्त किया.
गत 22 जनवरी को भी स्कूल के फीस बढ़ाने के फैसला का विरोध करते हुए अभिभावकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन उस दौरान स्कूल की ओर से यह आश्वासन देते हुए विरोध शांत कराया गया कि गुरुवार को इस पर फैसला लिया जायेगा, लेकिन गुरुवार को फिर मामला टालने पर गुस्साए अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने फीस बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया.