29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामला, सीबीआइ की कार्रवाई – फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता हुए गिरफ्तार

कोलकाता : रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू से 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता के मशहूर फिल्म निर्माता व वेंकटेश फिल्म्स के प्रमुख श्रीकांत मोहता को गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. उनपर सीबीआइ को जांच में मदद नहीं […]

कोलकाता : रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू से 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता के मशहूर फिल्म निर्माता व वेंकटेश फिल्म्स के प्रमुख श्रीकांत मोहता को गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. उनपर सीबीआइ को जांच में मदद नहीं करने व अपनी ऊंची पहुंच की धौंस दिखाने का आरोप है.

सीबीआइ की टीम गुरुवार को कसबा स्थित एक प्रसिद्ध मॉल में स्थित श्रीकांत के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंची. लेकिन वहां सीबीआइ की टीम को सुरक्षागार्डों ने बाधा दिया. इधर, खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस की मदद से सीबीआइ अधिकारी ने श्रीकांत मोहता से तकरीबन तीन घंटे तक वहां पूछताछ की.
उनके बयान में असंगतियां मिलने के बाद उन्हें सीबीआइ दफ्तर ले जाया गया. वहां पूछताछ में फिर से बयान में असंगति मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच के बाद उन्हें भुवनेश्वर ले जाया जा रहा है. शुक्रवार को उनकी भुवनेश्वर कोर्ट में पेशी होगी.
रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडू ने निर्माता पर लगाया था 25 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक रोजवैली चिटफंड मामले में गिरफ्तार गौतम कुंडू ने 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. गौतम कुंडू ने पूछताछ में बताया कि रोजवौली के चैनल पर उनके द्वारा बनायी गयीं हिट फिल्मों को दिखाने के एवज में श्रीकांत मोहता ने उनसे 25 करोड़ रुपये लिये थे. लेकिन हिट फिल्मों के बदले फ्लॉप फिल्में दिखाये गये.
इस कारण रुपये वापस मांगने पर वह ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर धमकियां दे रहे थे. इस आरोप की जांच के दौरान कई बार श्रीकांत मोहता को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए नोटिस देकर अपने दफ्तर बुलाया, लेकिन वह दफ्तर नहीं पहुंचे. इसके बाद बुधवार शाम को सीबीआइ की एक टीम ने इस मामले में श्रीकांत मोहता के घर व दफ्तर में छापेमारी का फैसला किया.
यूनियन चुनाव
कोलकाता. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों व एफिलियेटेड कॉलेजों में अभी छात्र यूनियन चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले नहीं होगा. कॉलेज की विभिन्न छात्र यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा की गयी मांग के जवाब में यह सूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गयी है. इसकी सूचना कॉलेज प्रिंसिपलों को दे दी गयी है.
कॉलेजों में इस मुद्दे को लेकर छात्रों को शांत रहने के लिए कहा गया है. ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि राज्य में शांति व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए अभी छात्र यूनियन चुनाव को स्थगित किया गया है. किसी भी कॉलेज का इस मामले में आवेदन या मांग स्वीकार नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें