Advertisement
ब्रिगेड सभा का असर पड़ेगा यातायात पर, महानगर की प्रमुख सड़कों से निकलेगा जुलूस
कोलकाता : ब्रिगेड में तृणमूल कांग्रेस की सभा का असर अभी से महानगर की सड़कों पर पड़ना शुरू हो गया है. शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर जाम और जुलूस का असर दिखेगा. हालात से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस ने कई वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा, सियालदह […]
कोलकाता : ब्रिगेड में तृणमूल कांग्रेस की सभा का असर अभी से महानगर की सड़कों पर पड़ना शुरू हो गया है. शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर जाम और जुलूस का असर दिखेगा. हालात से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस ने कई वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा, सियालदह व कोलकाता रेलवे स्टेशन के सामने तृणमूल कांग्रेस की ओर से कैंप बनाया गया है. यहां से दूर दराज के इलाकों से आने वाले समर्थक और कार्यकर्ता को किस कैंप में भेजा जायेगा और कौन ले जायेगा यह सब कॉरपोरेट स्टाइल में हो रहा है.
सब कुछ पूरे सिस्टम के मुताबिक शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से चल रहा है. शनिवार को श्यामबाजार-विधान सरणी- सेंट्रल एवेन्यू से होकर जुलूस ब्रिगेड के लिए रवाना होगी. इसके अलावा सियालदह-मौलाली-एसएन बनर्जी होते हुए जुलूस निकलेगा.
हावड़ा-ब्रेबन रोड- टी बोर्ड व आरआर एवेन्यू होते हुए जुलूस ब्रिगेड पहुंचेंगे. हाजरा-एटीएम रोड-जवाहर लाल नेहरू रोड होते हुए ब्रिगेड, खिदिरपुर-हेस्टिंग्स होकर जुलूस ब्रिगेड के लिए रवाना होगा, इसके अलावा पार्क सर्कस-चार नंबर ब्रिज-दरगा रोड- सीआइटी होकर ब्रिगेड के अलावा मिलन मेला-सेवेन प्वाइंट और पार्क स्ट्रीट होते हुए तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ब्रिगेड जायेंगे.
लिहाजा इन सड़कों पर पुलिस ने पहले ही नो पार्किंग घोषित कर दिया है, क्योंकि सुबह से ही यहां पर जुलूस का आना शुरू हो जायेगा. लिहाजा जाम होना तय है. ऐसे में अगर बहुत जरूरी काम है तो सुबह घर से पहले निकले या शाम पांच बजे के बाद निकलें, क्योंकि शाम चार बजे तक सभा होगी और उसके बाद लोग वापस अपने घरों के लिए निकलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement