Advertisement
कोलकाता : सौमित्र व अनुपम को हकीकत का पता चलेगा : अभिषेक
कोलकाता : सांसद सौमित्र खां और अनुपम हाजरा को पार्टी से निकालने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि दोनो नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. लिहाजा पार्टी ने सही वक्त पर उनके खिलाफ सही कदम उठाया है. रहा सवाल अनुपम हाजरा का, तो उनके जिले में मैं पार्टी […]
कोलकाता : सांसद सौमित्र खां और अनुपम हाजरा को पार्टी से निकालने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि दोनो नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. लिहाजा पार्टी ने सही वक्त पर उनके खिलाफ सही कदम उठाया है. रहा सवाल अनुपम हाजरा का, तो उनके जिले में मैं पार्टी का पर्यवेक्षक हूं.
उन्होंने अपने सांसद निधि के साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च नहीं किये. यह सवाल जब उनसे किया गया, तो वह कटने लगे. मेरे रहते इन सब बातों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ममता बनर्जी की दया से वह सांसद बने हैं. अब अगर उनके अंदर दम है, तो एक बूथ से चुनाव जीतकर दिखायें. उन्हें हकीकत का पता चल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement