कोलकाता : वार्ड नंबर 82 में हो रहे उपचुनाव में विरोधियों के तृणमूल कांग्रेस पर लगाये जा रहे बूथ दखल के आरोप पर कटाक्ष करते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि आरोप लगानेवालों के लिए वह बस इतना ही कहेंगे, ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’.
उन्होंने कहा कि हवा में राजनीति करनेवालों को जमीनी स्तर पर संगठन क्या होता है. इसका पता ही नहीं है. लोग केवल आरोप लगाना जानते हैं, लेकिन संगठन बनाना और जनता के बीच रहना नहीं जानते हैं.
यही वजह है कि प्रदेश भाजपा के नेताओं को लगातार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फटकार मिल रही है. वह लोग बूथ स्तर तक अपना संगठन बनायेंगे, तभी तो उनके कार्यकर्ता बूथों पर बैठेंगे. उनका संगठन है ही नहीं और वह लोग आरोप पर आरोप लगा रहे हैं.
हालांकि इस इलाके की जनता उनको आज से नहीं बहुत पहले से देखती आ रही है और वह यह जानती है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस कैसे काम कर रही है.
फिरहाद हकीम ममता का सिपाही मात्र है जो उनके निर्देश का पालन कर रहा है. लोग दोनों हाथों से अपना समर्थन और प्यार दे रहे हैं. इसको देखकर विरोधी दल बेवजह का आरोप लगा रहे हैं. नतीजे बतायेंगे कि वह रिकार्ड वोट से जीतेंगे