7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : फरक्का बांध के पास गंगा पर बनेगा पुल

कोलकाता : फरक्का बैराज के पास गंगा नदी पर फोर लेन की सड़क बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने यहां सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके बाद राज्य लोक निर्माण विभाग में निर्माण का कार्य पूरा कराने की सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार […]

कोलकाता : फरक्का बैराज के पास गंगा नदी पर फोर लेन की सड़क बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने यहां सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके बाद राज्य लोक निर्माण विभाग में निर्माण का कार्य पूरा कराने की सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
गुरुवार को विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले साल जनवरी महीने से ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 516.62 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गयी है. हालांकि इसके निर्माण में राज्य सरकार की बहुत बड़ी भूमिका नहीं है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की देखरेख और समन्वय से इसे पूरा किया जाना है.
गंगा नदी से 50 मीटर ऊंचाई पर चार लेन की यह फ्लाइओवर तैयार होगी. चीन और भारत की दो निर्माणकारी कंपनियां मिलकर इस सेतु का निर्माण कार्य पूरा करेगी. बताया गया है कि 2021 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने की समय अवधि तय की गई है.
राज्य लोक निर्माण विभाग की ओर से दावा किया गया है कि इस नए फ्लाइओवर के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद फरक्का बैराज पर से होकर गुजरने वाले यातायात में 50 फीसदी की कमी आएगी. इससे बैराज की आयु भी बढ़ेगी और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी. इसके अलावा इस क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम की भी लगता है.
इस नए फ्लाइओवर के बन जाने के बाद आम लोगों को भी इससे पूरी तरह से निजात मिलेगी. केंद्र सरकार की संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई) की मदद से इसका निर्माण कार्य पूरा होने वाला है.
बताया गया है कि न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन के सामने से इस फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा. गंगा के उस पार मालदा के वैष्णवनगर व लक्ष्मीपुर तक मौजूद 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को यह फ्लाइओवर जोड़ेगा. इसे फोरलेन बनाया जा रहा है. इसकी चौड़ाई 12.5 मीटर और लंबाई 2.468 किलोमीटर तय की गई है.
फ्लाइओवर के दोनों और मुख्य सड़क से फ्लाइओवर के किनारों को जोड़ने के लिए और तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. यानी इस फ्लाइओवर को केंद्र कर नदी के दोनों पार करीब 5.468 किलोमीटर लंबी फोर लेन की सड़क का निर्माण पूरा होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें