Advertisement
कोलकाता : पुलिस पर हमला तीन लोग हिरासत में लिये गये, अवैध पार्किंग हटाने गया था पुलिस दल
कोलकाता : दमदम थानांतर्गत नागेरबाजार इलाके में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने गयी पुलिस पर ही हमला किया गया. गाड़ी चालकों ने मिलकर पुलिसकर्मी की पिटायी कर दी. बाद में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत लिया. कुछ देर तक रास्ता जाम रहने के बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया. सूत्रों के […]
कोलकाता : दमदम थानांतर्गत नागेरबाजार इलाके में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने गयी पुलिस पर ही हमला किया गया. गाड़ी चालकों ने मिलकर पुलिसकर्मी की पिटायी कर दी. बाद में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत लिया. कुछ देर तक रास्ता जाम रहने के बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया.
सूत्रों के मुताबिक, नागेर बाजार जैशोर रोड इलाके में मंगलवार सुबह 11 बजे नागेर बाजार ओसी ट्रैफिक के नेतृत्व में एक टीम पहुंची थी. इलाके में सड़क पर ही अवैध तरीके से कई गाड़ियों की पार्किंग होने के कारण पुलिस उन सभी गाड़ी चालकों के खिलाफ केस दायर कर रही थी.
इसी पर कुछ चालक मिलकर पुलिस कर्मी को पीटने लगे. इसके बाद चालकों ने रास्ता अवरोध कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमदम थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अवैध पार्किंग के खिलाफ मामला दायर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement