20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : मुख्यमंत्री ने की गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग, कहा – इस साल गंगासागर के लिए चलेंगी 30 फीसदी ज्यादा बसें

कोलकाता : राज्य सरकार ने गंगासागर मेला की तैयारियां शुरू कर दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियाें का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने गंगासागर मेला के दौरान राज्य के मंत्रियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे. बैठक के […]

कोलकाता : राज्य सरकार ने गंगासागर मेला की तैयारियां शुरू कर दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियाें का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने गंगासागर मेला के दौरान राज्य के मंत्रियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री कहा कि गंगासागर मेला के दौरान अगले साल सात से 17 जनवरी तक आनेवाले प्रत्येक पुण्यार्थी का पांच-पांच लाख रुपये का बीमा कराया जायेगा. अगर इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
बैठक में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान, बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, श्रम मंत्री मलय घटक, परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी सहित राज्य पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व विभिन्न विभाग के सचिव उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के लाॅट नंबर आठ पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, राजीव बनर्जी व सुंदरवन विकास मंत्री मंटू राम पाखीरा रहेंगे. वहीं, लॉट नंबर आठ के उस पार कचूबेड़िया में मंत्री जावेद खान, गियासुद्दीन मोल्ला व इंद्रनील सेन को देख-रेख का दायित्व सौंपा गया है.
इसी प्रकार, कोलकाता में मंत्री मलय घटक पूरी तैयारी पर नजर रखेंगे. मुख्य मेले में तैयारियों का दायित्व खेल मंत्री अरूप विश्वास, पंचायत मंत्री मंत्री सुब्रत मुखर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने केंद्र सरकार से पिछले कई वर्षों से गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग कर रही है, लेकिन अब तक केंद्र ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.
उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की है.
गौरतलब है कि गंगासागर के लिए देश के प्राय: हर राज्य से तीर्थयात्री पहुंचते हैं और ऐसे में राष्ट्रीय मेला घोषित किये जाने पर मेले की व्यवस्था के लिए केंद्रीय धनराशि का आवंटन किया जा सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel