23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी

अगस्त माह में हुई थी 11 लोगों की गिरफ्तारी अब तक मामले में कुल 14 लोग गिरफ्तार कोलकाता : विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने घरों और प्रतिष्ठानों पर मोबाइल फोन टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले अगस्त माह में 11 लोग […]

अगस्त माह में हुई थी 11 लोगों की गिरफ्तारी
अब तक मामले में कुल 14 लोग गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने घरों और प्रतिष्ठानों पर मोबाइल फोन टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले अगस्त माह में 11 लोग गिरफ्तार किये गये थे. उनसे पूछताछ के बाद इन तीनों के बारे में सुराग लगा. गिरफ्तार तीनों के नाम अभिजीत विष्णु, प्रियंका कर, सुजाता साधु है. इन तीन की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गुरुवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस के मुताबिक, अभिजीत रिजेंट पार्क, प्रियंका निमता और सुजाता मध्यमग्राम के रहने वाले हैं. तीनों फर्जी कंपनी के प्रमुख अधिकारियों के स्तर के है. इस गिरोह ने सॉल्टलेक और उत्तर 24 परगना में दफ्तर खोल रखे थे. इस गिरोह के लोग विज्ञापन देकर लोगों को अपनी जांल में फंसाते थे.
लोगों को टेलीफोन करके उन्हें अपने मकानों की छतों पर मोबाइल कंपनियों के टावर लगवाने पर लाखों रुपये देने का झांसा देते थे. हर महीने तय राशि देने की बात करते थे. ऋृण दिलाने का भी प्रलोभन देते थे. इस तरह से लोगों को ठगते थे.
झांसे में आने वाले व्यक्तिों से एसएमएस के जरिये उनकी जमीन या मकान की पूरी जानकारी ले लेते थे. फिर उनसे टावर लगाने से पूर्व कुछ प्रक्रिया के तौर पर एक अकाउंट में मोटी रकम जमा कराकर फरार हो जाते थे. उसके बाद अभियुक्त अपना मोबाइल नंबर बदल देते थे. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और एक-एक कर अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियो पर आइपीसी की धारा 419/420/467/468/120बी/34 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके जरिये इस गिरोह से जुड़े और लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
नकली चेक मामले में दो आैर गिरफ्तार
हावड़ा. नकली चेक मामले में गोलाबाड़ी थाना पुलिस ने दमदम से दो आैर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिषेक सिंह आैर प्रमोद शर्मा हैं. बुधवार रात दोनों को दमदम से गिरफ्तार किया गया. अब तक इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गुरुवार को आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं सीआइडी की एक टीम गोलाबाड़ी थाना पहुंची आैर आरोपियों के साथ इस घटना के जांच अधिकारी से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें