22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार से 10 लाख की लूट मामले में दो गिरफ्तार

कोलकाता : बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट से अक्तूबर महीने में एक दवा व्यापारी के कर्मचारी से 10 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में पुलिस ने मुंबई से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इमरान शहाबुद्दीन फकीर उर्फ कालिया (35) और अख्तर अली अब्दुल रज्जाक अंसारी उर्फ ली (39) बताये गये […]

कोलकाता : बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट से अक्तूबर महीने में एक दवा व्यापारी के कर्मचारी से 10 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में पुलिस ने मुंबई से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इमरान शहाबुद्दीन फकीर उर्फ कालिया (35) और अख्तर अली अब्दुल रज्जाक अंसारी उर्फ ली (39) बताये गये हैं.
आरोपी मुंबई के अंधेरी पूर्व व अंधेरी पश्चिम के रहनेवाले हैं. दोनों के पास से लूटी गयी रकम का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया हैं. दोनों आरोपियों को मंगलवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के निर्देश दिये.
गौरतलब है कि 22 अक्तूबर को दवा व्यापारी के कर्मचारी भवेश उपाध्याय ने घटना की शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह 10 लाख रुपये लेकर जा रहे थे, तभी अचानक दो अनजान युवक उनके पास पैदल आये और उनके हाथों से रुपये भरा बैग छीन लिया और भाग निकले. काफी कोशिश के बावजूद दोनों को पकड़ा नहीं जा सका.
मामले की जांच का जिम्मा लालबाजार के एंटी स्नैचिंग विभाग को दी गयी. वारदात के दिन आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों का सुराग मिलने के बाद उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को शक है कि मुंबई के गैंग को कोलकाता के व्यापारी की रोजाना की गतिविधियों की जानकारी पहुंचाने के कारण ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें