25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : भाजपा की रथयात्रा में तीन बसों के अलावा शामिल होंगे हेलिकॉप्टर भी

हेलिकाप्टरों से अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथऔर अन्य मुख्यमंत्रियों को तुरंत रथयात्रा स्थल पर तय समय पर पहुंचाने में सहूलियत होगी कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से सात दिसंबर से शुरू होने जा रही गणतंत्र बचाओ रथ यात्रा को लेकर मिल रहे व्यापक जनसमर्थन को देखते हुए अब बस […]

हेलिकाप्टरों से अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथऔर अन्य मुख्यमंत्रियों को तुरंत रथयात्रा स्थल पर तय समय पर पहुंचाने में सहूलियत होगी
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से सात दिसंबर से शुरू होने जा रही गणतंत्र बचाओ रथ यात्रा को लेकर मिल रहे व्यापक जनसमर्थन को देखते हुए अब बस के अलावा हेलिकॉप्टर को भी शामिल रखने का फैसला किया गया है.
यह जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के निर्देश पर कोलकाता की एक संस्था से बात हुई है जो आकार में छोटा और कहीं भी लैंड़ करने के अनुकुल हेलिकाप्टर मुहैय्या कराएगा. इन हेलिकाप्टरों से अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और अन्य मुख्यमंत्रियों को तुरंत रथयात्रा स्थल पर तय समय पर पहुंचाने में सहुलियत होगी.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भाजुपा अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर मिशन बंगाल के तहत लोगों के बीच अलख जगाने के लिए राज्य की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और मुस्लिम तुष्टीकरण को आधार बनाकर इसके खिलाफ गणतंत्र बचाओ यात्रा निकालने का एलान किया गया था. आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल में जिस तरह से पंचायत चुनाव हुआ और लोगों के गणतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया, उसी को आधार बना कर यह यात्रा निकाली जा रही है. ऐसा संजय सिह ने बताया.
उन्होंने कहा कि इस रथयात्रा को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. अणुव्रत मंडल जैसे नेता धमकी दे रहे हैं. उनको संभालने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता सक्रिय हैं. लिहाजा यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय वारदात से निपटने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि दिल्ली से तीन रथ (बस) आ रहा है. यह बस अपनी तरह की खासियत लिये होगा. इसमें मेता कहीं भी चाहेंगे तो रोक कर मंच के रूप में तब्दील कर देंगे. इसके अलावा बस के दोनों किनारों पर एलईडी स्क्रीन लगे होंगे, जहां से वह लोग अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाते रहेंगे. पहली यात्रा कूचबिहार से शुरू होगी.
इसके बाद गंगासागर और वीरभूम से शुरू होगी. बस दिल्ली से आ रही है. जबकि हेलिकॉप्टर कोलकाता से ही मिलेगा. कुल मिला कर भाजपा इस यात्रा को भव्य रूप देने में जुटी है, ताकि बंगाल के लोगों को भरोसा हो कि ममता बनर्जी के कुशासन से मुक्ति एक मात्र भाजपा ही दे सकती है. कूचबिहार से इस यात्रा का उद्घाटन अमित शाह करेंगे.
इसके बाद गंगासागर और वीरभूम से 14 दिसंबर को तीसरी यात्रा शुरू होगी. तीनों यात्राओं का मिलन कोलकाता में होगा. इसमें पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर गणतंत्र बचाओ की अपील करते हुए यात्रा में शामिल लोग कोलकाता पहुंचेंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
कोलकाता : ‘मैं मुकुल बोल रहा हूं’ का प्रकाशन जल्द, खुल सकती है तृणमूल की पोल
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रचार कमेटी के संयोजक मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने को एक साल होने जा रहा है. इस दौरान भाजपा में उनका अनुभव और तृणमूल कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक के उनके राजनैतिक सफर का लेखा जोखा वाली पुस्तक ‘आमी मुकुल बोलची’ (मैं मुकुल बोल रहा हूं) का प्रकाशन शीघ्र होने जा रहा है. इस पुस्तक का प्रकाशन कोलकाता की एक मशहूर पुस्तक संस्था करने जा रही है. पुस्तक बांग्ला में होगी और उसको हिंदी में अनुवाद करके भी प्रकाशित करने की योजना है.
मुकुल राय के मुताबिक, इस पुस्तक में उनके राजनैतिक सफर का लेखा-जोखा है. इसमें वह अपने राजनैतिक अनुभव को लोगों के बीच साझा करेंगे.
खबर है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की रणनीति के तहत मुकुल राय यह पुस्तक लिख रहे हैं. इस पुस्तक में वह तृणमूल कांग्रेस के गठन के समय से लेकर तृममूल कांग्रेस छोड़ने की घटना का जिक्र करते हुए यह भी लिखेंगे कि जो लोग ममता के साथ ईमानदारी से रहे, उनके साथ ममता ने क्या सलूक किया और क्यों किया.
पंकज बनर्जी से लेकर अजीत पांजा और सुदीप बंद्योपाध्याय समेत अन्य नेताओं के साथ ममता बनर्जी के रवैये के साथ ममता को किसने मुख्यमंत्री पद के लिए आगे किया और किस-किस ने मदद की, इसका खुलासा करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी किताब में नंदीग्राम, सिंगूर और लालगढ़ आंदोलन के साथ माओवादी संबंध और छत्रधर महतो का भी जिक्र रहेगा.
चुनाव के पहले प्रकाशित होने वाली इस पुस्तक से तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुकुल राय की पुस्तक को कोलकाता पुस्तक मेला में उपलब्ध कराने की योजना है. इसके लिए अलग से एक स्टॉल लेने की भी बात चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें