Advertisement
बैरकपुर के गुलाम हसन से अमिताभ हुए इम्प्रेस, कंप्यूटर से की तुलना, कौन बनेगा करोड़पति’ में जीता 12.50 लाख
कोलकाता : बैरकपुर के रहने वाले हॉकर के बेटे गुलाम हसन से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 22 नवंबर के एपिसोड में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन बहुत ही प्रभावित होते हैं तथा उनकी तुलना कंप्यूटर से करते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉटसीट पर पश्चिम बंगाल के गुलाम हसन जो पेशे से शिक्षक हैं, अमिताभ […]
कोलकाता : बैरकपुर के रहने वाले हॉकर के बेटे गुलाम हसन से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 22 नवंबर के एपिसोड में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन बहुत ही प्रभावित होते हैं तथा उनकी तुलना कंप्यूटर से करते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉटसीट पर पश्चिम बंगाल के गुलाम हसन जो पेशे से शिक्षक हैं, अमिताभ से रूबरू हुए.
उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह जॉब नहीं करना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें ऐसा करने को कहा. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक हॉकर हैं और महीने के चार से पांच हजार रुपये कमाते हैं. गुलाम हसन कहते हैं कि वह आइएएस बनना चाहते हैं. इसके बाद गेम की शुरुआत होती है और वह हर सवाल का बड़ी सावधानी से जवाब देते हुए खेल में आगे बढ़ते जाते हैं. वह 8वें सवाल तक बिना किसी लाइफ लाइन के पहुंचते है. इसके जरिये वह 80 हजार रुपये की राशि जीत लेते हैं.
9वें सवाल पर वह जवाब को लेकर दुविधा होने पर अपनी पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हैं. वह ऑडियंस पोल को यूज करते हुए सही जवाब देते हैं. बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन गुलाम हसन के ज्ञान से काफी इंप्रेस होते हैं. वह उनकी तारीफ करते हुए उनकी कंप्यूटर से तुलना करते हैं. 25 लाख के सवाल पर गुलाम जवाब को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं.
वह दो लाइफ लाइन खत्म कर देते हैं. बाद में वह अपनी बहन की मदद लेते हैं जो उन्हें गेम छोड़ने की सलाह देती है, यहां वह गेम छोड़ देते हैं. इस तरह वह 12,50,000 रुपये जीतते हैं. आखिर में अमिताभ उनसे 25 लाख के सवाल का जवाब पूछते हैं. गुलाम जो जवाब देते हैं वह गलत होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement