20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमलुक: दास ट्रेवल एजेंसी पर छापा, ट्रेवल एजेंसी का मालिक गिरफ्तार

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल खड़गपुर मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने रविवार को तमलुक इलाके की दास ट्रेवल एजेंसी पर छापेमारी कर 22 लाख से ज्यादा के रेलवे टिकटों की कालाबाजारी का खुलासा किया है. इस दौरान सीआइबी टीम ने एजेंसी के मालिक सुकर्ण कांति दास को गिरफ्तार किया. वह […]

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल खड़गपुर मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने रविवार को तमलुक इलाके की दास ट्रेवल एजेंसी पर छापेमारी कर 22 लाख से ज्यादा के रेलवे टिकटों की कालाबाजारी का खुलासा किया है. इस दौरान सीआइबी टीम ने एजेंसी के मालिक सुकर्ण कांति दास को गिरफ्तार किया.
वह हल्दिया के हथीबेरियां इलाके का रहने वाला बताया जाता है. छापेमारी में आरपीएफ ने 18315 रुपये के पांच लाइव तत्काल ई-टिकट, 16330 नकद, एक कंप्यूटर, दो सीपीयू, एक प्रिंटर, दो मोबाइल फोन, आइआरसीटीसी वेबसाइट की पांच फर्जी आइडी बरामद किये हैं. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत तमलुक आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ था. बरामद फर्जी आइडी से पता चलता है कि उन्होंने अभी तक 21 लाख रुपये से ज्यादा के रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की है. आरोपी प्रत्येक टिकट के बदले यात्रियों से दो सौ से पांच सौ रुपये तक अतिरिक्त वसूलता था.
क्या कहा आरपीएफ ने
दक्षिण पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी ने बताया कि वर्तमान में भारतीय रेलवे के 65 प्रतिशत यात्री ई-टिकट लेकर ही ट्रेनों की यात्रा करते हैं. ऐसे में कुछ ट्रैवल एजेंसियां कुछ प्रतिबंधित साफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी आइडी का इस्तेमाल कर रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी कर रही हैं.
ऐसे में आम आदमी आरक्षण से महरूम रह जाता है. ऐसी एजेंसियों पर हमने निगरानी बढ़ा दी है. हमारी इंटरल विजलेंस ग्रुप और क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच इसके लिए बड़ी बारीकी से कार्य कर रहे हैं. पिछले तीन से चार महीने में काफी कार्रवाई हुई है. इस त्यौहारी सीजन में लगातार छापेमारी हो रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel