कोलकाता : कोलकाता सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 64वीं बटालियन ने बॉर्डर आउटपोस्ट अंगरेल इलाके से 9.82 लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार की है. बीएसएफ के अनुसार, मुखबिरों से उन्हें अंगरेल इलाके में तस्करी की सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर बीएसएफ की ओर से बॉर्डर आउटपोस्ट अंगरेल के हाल्दरपाड़ा गांव के पास विशेष अभियान शुरू किया गया. शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. उसके समीप आते ही व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया.
व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से दो हजार रुपये के 491 जाली नोट, 5,440 रुपये, दो सिम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन और एक पासपोर्ट जब्त किया गया. प्राथमिक पूछताछ के बाद व्यक्ति का नाम मोहम्मद सुकुर अली (41) बताया गया है. वह बांग्लादेश के शिवगंज थाना अंतर्गत मोनोकासा के तारापुर गांव का निवासी है.
जब्त रुपये व सामानों के साथ पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक को गाइघाटा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. ज्ञात हो कि उपरोक्त मामले को लेकर बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से इस वर्ष चलाये विभिन्न अभियान के दौरान 34.8 लाख रुपये जाली नोट जब्त करने में सफलता हाथ लगी है. अभियान के दौरान जाली नोटों की तस्करी करने वाले छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.