23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के लक्षण बदले, जल्दी हो रही है मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौत का पर्याय बन चुके डेंगू समय के साथ और अधिक घातक हो गया है. डेंगू को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में विशेषज्ञ कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में डेंगू से होनेवाली मौत की घटनाओं पर चर्चा हुई. डेंगू से होने वाली मौतों का अध्ययन करने के बाद […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौत का पर्याय बन चुके डेंगू समय के साथ और अधिक घातक हो गया है. डेंगू को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में विशेषज्ञ कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में डेंगू से होनेवाली मौत की घटनाओं पर चर्चा हुई. डेंगू से होने वाली मौतों का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों का दावा है कि अब यह और अधिक खतरनाक हो गया है. यह इतना बुरी तरह से पीड़ित को अपनी चपेट में लेता है कि इसकी वजह से शरीर के अधिकतर अंग काम करना बंद कर दे रहे हैं. इससे रोगियों की मौत हो जाती है.
स्वास्थ्य भवन की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कोलकाता व आसपास के इलाकों में 20 से अधिक लोगों की मौत डेंगू से हुई है. रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल डेंगू से मरनेवाले 20 में से 15 लोगों की मौत डेंगू की वजह से शरीर के अधिकतर अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण हुई है. बताया गया है कि साल 2016 में जब डेंगू ने पश्चिम बंगाल में कई लोगों को अपनी चपेट में लिया था तब इसके प्रति लोग सतर्क नहीं थे. इसे साधारण बुखार समझा गया था.
इसलिए पहले साल में सैकड़ों लोग इसकी वजह से मौत के मुंह में समा गये. 2017 में भी यही दशा रही. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल राज्य में इस संक्रमण से 46 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन इस साल केवल कोलकाता व इसके आस-पास के इलाकों में 20 से अधिक लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है.
शरीर के महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद कर देते हैं
इस साल अब तक 20 लोगों की मौत हुई है जिनमें 15 मरीजों के शरीर के अधिकतर अंग यानी, लीवर, किडनी, आंत आदि ने काम करना बंद कर दिया था. सरकारी सजगता और व्यवस्थाओं की वजह से इस साल मौतों का आंकड़ा थोड़ा कम जरूर रहा, लेकिन चिंतावाली बात यह रही है कि विगत दो सालों में डेंगू के लक्षणों का अध्ययन करने से इस बात की जानकारी मिली है कि पहले डेंगू का संक्रमण अधिकतर शरीर में त्वचा तक ही सीमित रहता था और कमोबेश 15 से 20 दिनों में शरीर के अन्य अंगों पर इसका असर होना शुरू होता था.
लेकिन इस साल डेंगू होने के एक सप्ताह के अंदर यह किडनी, लीवर आदि तक पहुंच गया और शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई. उधर, इस रिपोर्ट को विभाग ने अब तक राज्य सरकार को नहीं सौंपा है. उक्त अधिकारी ने बताया कि जल्द ही यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें