Advertisement
दो मंदिरों से लाखों के गहने की चोरी
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना के शुलंगुड़ी और घुनी इलाके में आस-पास के दो मंदिरों में मंगलवार रात चोरी की घटना घटी. देर रात चोरों ने दोनों मंदिर से दानपेटी के सारे रुपयों समेत मूर्ति के लाखों के गहने उड़ा लिये. बुधवार सुबह लोगों ने मंदिर का ताला टूटा देखा और जब अंदर […]
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना के शुलंगुड़ी और घुनी इलाके में आस-पास के दो मंदिरों में मंगलवार रात चोरी की घटना घटी. देर रात चोरों ने दोनों मंदिर से दानपेटी के सारे रुपयों समेत मूर्ति के लाखों के गहने उड़ा लिये. बुधवार सुबह लोगों ने मंदिर का ताला टूटा देखा और जब अंदर गये तो देखा कि दानपेटी के सारे रुपये व मूर्ति के लाखों के आभूषण गायब हैं. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुलंगुड़ी के नस्करपाड़ा में ही दो मंदिर हैं. एक शिव मंदिर और दूसरा काली मंदिर. मंगलवार की रात मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने चार दानपेटी के सारे रुपये, शिव मंदिर से भगवान के सोने की आंख, सोने का शिवलिंग, चांदी की आंख सहित तांबा और पीतल के कई सामान लेकर फरार हो गये. दूसरे मंदिर से भी दानपेटी के रुपये और मूर्ति के गहने गायब हुए हैं.
स्थानीय गोपाल प्रमाणिक का कहना है कि प्रतिदिन की तरह ही बुधवार सुबह छह बजे मंदिर की लाइट बंद करने के लिए गया था तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा है. अंदर जाकर देखा तो सारे गहने और नकदी गायब हैं. मालूम हो कि पूजा के पहले भी इस इलाके में एक घर से चोरी की घटना हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement