18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैरी पॉटर से कानून सीखेंगे छात्र

कोलकाता : महानगर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (एनयूजेएस) में अब हैरी पॉटर के पात्र को लॉ के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और छात्र अब इससे कानून की पढ़ाई करेंगे.फिल्म हैरी पॉटर को सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से देखनेवाले छात्रों को अब इसकी पढ़ाई भी करनी होगी. कोलकाता की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ […]

कोलकाता : महानगर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (एनयूजेएस) में अब हैरी पॉटर के पात्र को लॉ के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और छात्र अब इससे कानून की पढ़ाई करेंगे.फिल्म हैरी पॉटर को सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से देखनेवाले छात्रों को अब इसकी पढ़ाई भी करनी होगी. कोलकाता की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (एनयूजेएस) ने छात्रों के पाठ्यक्रम में हैरी पॉटर को भी शामिल किया है.
जादुई यथार्थवाद से भरे अनोखे उपन्यास हैरी पॉटर के चरित्रों के तर्क और घटनाओं के आधार पर यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि इस अनूठे पाठ्यक्रम से जेके रॉलिंग की इस रचना में वर्णित आभासी जगत की बातों से वास्तविक संसार की कानूनी उलझनों को समझा व सुलझाया जा सकेगा.
गाैरतलब है कि ‘एन इंटरफेस विट्वीन फैंटेसी फिक्शन लिटरेचर एंड लॉ: स्पेशल फोकस ऑन रॉलिंग्स पॉटरवर्स’ नाम का ये पाठ्यकम बीए एलएलबी (उपाधि) के चौथे और पांचवे साल के छात्रों के लिए विकल्प के तौर पर बनाया गया है.इस पाठ्यक्रम को सहायक प्रोफेसर सौभिक कुमार गुहा ने तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह सिलेबस प्रयोग के आधार पर बनाया गया है, इससे छात्र प्रेरित होंगे. यह पाठ्यक्रम न केवल कानून के विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों को पढ़ाने में भी मदद करेगा. इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र पूरी तरह से एक नवीन पृष्ठभूमि में कानून के सिद्धांतों को समझेंगे. संस्थान के एक शिक्षक ने बताया कि पॉटरवर्स नाम से मशहूर फिक्शन-लॉ कोर्स अमेरिका की कंसास और फ्रॉस्टबर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है.
यूके के कुछ विश्वविद्यालयों में भी यह सिलेबस में शामिल है. इसके अलावा भारत में भी 2012 में सोनीपत के जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल के सिलेबस में इसे शामिल किया गया था. अब कोलकाता के एनयूजेएस में इसको शामिल किया गया है. छात्रों के लिए यह विषय काफी रुचिकर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें