कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन बढ़ती घटनाओं से प्रतीत होता है कि रेलवे में समन्वय का अभाव है, जिसकी वजह से ये घटनाएं हो रही हैं.मंगलवार को सांतरागाछी स्टेशन के फुटब्रिज पर मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया.
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख व घायलों को एक-एक लाख देगी बंगाल सरकार
सुश्री बनर्जी ने दुर्घटना में मृत दो लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल को एक लाख रुपये देने की घोषणा की. बाकी घायल लोगों के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति को देख कर उनको मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की राज्य सरकार भी अपने स्तर पर जांच करेगी और बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव के नेतृत्व में प्रशासनिक जांच प्रक्रिया शुरू होगी.
मुख्यमंत्री ने रेलवे की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे देश की लाइफ लाइन है और इसलिए रेलवे की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. वह भी पहले रेल मंत्री रह चुकी हैं, इसलिए रेलवे की तकनीकी बातों को भी अच्छी प्रकार से जानती हैं.
दुर्घटना की सूचना मिलने के साथ ही सुश्री बनर्जी रेड रोड में मेगा दुर्गा पूजा कार्निवल से सीधे सांतरागाछी पहुंच गयीं. उनके साथ राज्य के डीजी वीरेंद्र, सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी मौजूूद थे.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. एक ही साथ तीन ट्रेन अलग-अलग प्लेटफाॅर्म पर आने की घोषणा की गयी और इसी बीच एक ट्रेन के प्लेटफार्म परिवर्तन की भी घोषणा की गयी थी. इससे यात्रियों में भगदड़ मच गयी और दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
साथ ही उन्होंने अमृतसर की घटना पर कहा कि अमृतसर की घटना सहित इस घटना को देख कर लगता है कि यह पूरी तरह से लापरवाही है. मेट्रो रेलवे व दक्षिण 24 परगना जिले में भी दुर्घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में को-ऑर्डिनेशन के अभाव प्रतीत होता है तथा रेल को सुरक्षा के मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए.
काफी समय से सांतरागाछी स्टेशन पर एक और फुट ओवर ब्रिज बनाने की हो रही है मांग
उधर घटना के बाद यात्रियों का आरोप है कि काफी समय से सांतरागाछी स्टेशन के पश्चिम छोर पर दूसरे फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग हो रही हुई थी लेेकिन रेलवे के ढुलमुल रवैये से अभी तक फुट ओवर ब्रिज नहीं बन पाया. लिहाजा हर प्लेटफॉर्म पर उतने वाले या फिर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को हावड़ा इंड में स्थित फुट ओवर ब्रिज पर ही अवागमन के लिए निर्भर रहना पड़ता है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
कोलकाता. सांतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज पर हुए दुर्घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेलवे हेल्प लाइन नंबर जारी किया, जिसमें खड़गपुर के यात्रियों के लिए 032221072, सांतरागाछी स्टेशन के लिए 03326295561, हावड़ा स्टेशन के यात्रियों के लिए 26412975 जबकि शालीमार स्टेशन के यात्रियों के लिए 03326295862.
