Advertisement
हुगली : बांसबेड़िया में युवक की पीट-पीटकर हत्या
रंगरेलियां मनाने का किया था िवरोध हुगली : मोगरा थाना अंतर्गत बांसबेड़िया नगर पालिका के नौ नंबर वार्ड के साहब बागान इलाके में विजयादशमी की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम लालबाबू पासवान (35) है. मृतक युवक का अपराध था कि उसने रंगरेलियां मनाने का विरोध जताया था. जानकारी […]
रंगरेलियां मनाने का किया था िवरोध
हुगली : मोगरा थाना अंतर्गत बांसबेड़िया नगर पालिका के नौ नंबर वार्ड के साहब बागान इलाके में विजयादशमी की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम लालबाबू पासवान (35) है.
मृतक युवक का अपराध था कि उसने रंगरेलियां मनाने का विरोध जताया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लालबाबू के घर के सामने युवक-युवतियां अश्लील हरकते कर रहे थे. लालबाबू के विरोध करने पर सभी चले गये.
इसके बाद पांच बाइक सवार आये और लालबाबू को घर से खींचकर मारना शुरू किया. घर के लोगों का प्रतिवाद करने पर उनके साथ भी हाथापायी की गयी.
घटना के दौरान इलाके के लोग विसर्जन करने गये थे. मारपीट के कारण लालबाबू बेहोश हो गया. बाद में चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोप है की करण महतो के नेतृत्व में यह सामूहिक पिटाई की गयी. लालबाबू गंजेज जूट मिल का श्रमिक है. उसके तीन लड़की एक लड़का है. घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी है. मृतक की पत्नी ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement