Advertisement
गौड़ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्यकक्ष के सामने दिया धरना , विभिन्न मांगों को लेकर करीब दो घंटे तक चला धरना-प्रदर्शन
मालदा : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ओल्ड मालदा थानांतर्गत मंगलबाड़ी स्थित गौड़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. यह धरना प्रदर्शन मंगलवार की दोपहर दो घंटे से अधिक समय तक चला. बाद में कॉलेज के प्राचार्य असीम कुमार सरकार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ. आंदोलनकारी द्वितीय वर्ष के […]
मालदा : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ओल्ड मालदा थानांतर्गत मंगलबाड़ी स्थित गौड़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. यह धरना प्रदर्शन मंगलवार की दोपहर दो घंटे से अधिक समय तक चला. बाद में कॉलेज के प्राचार्य असीम कुमार सरकार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.
आंदोलनकारी द्वितीय वर्ष के छात्र अनिमेष घोष और तमन्ना यासमीन ने आरोप लगाया कि कॉलेज में पिछले दो साल से न तो नवीन-वरण उत्सव हो रहा है और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. कॉलेज के प्राचार्य असीम कुमार सरकार भी नियमित रुप से कॉलेज नहीं आते हैं.
इससे दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राओं को विभिन्न कागजातों या आवेदनों पर हस्ताक्षर के लिये उन्हें बार बार दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इनके अलावा कॉलेज के कॉमन रूम में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे वृहद आंदोलन के लिये बाध्य हो जायेंगे.
इस बारे में गौड़ कॉलेज के प्राचार्य असीम कुमार सरकार ने बताया कि कॉलेज में उनकी अनुपस्थिति के बारे में वे कोई मंतव्य नहीं करेंगे. जो बोलना होगा वह शीर्ष अधिकारी ही बतायेंगे. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से कक्षाएं शुरु हुई हैं. 13 अक्टूबर तक परीक्षाएं चलेंगी. उसके बाद दुर्गा पूजा का अवकाश होगा. उसके बाद 15 नवंबर को कॉलेज खुलेगा. 20 नवंबर को नवीन वरण उत्सव का आयोजन किया जायेगा. कॉमन रूम के बारे में उन्हें कभी बताया गया नहीं था. शिकायत मिलने पर वे खोजबीन कर जरूरी कदम उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement