Advertisement
हल्दिया : कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कर्ण की टीआइ परेड
कांथी कोर्ट परिसर से फरार होने का मामला हल्दिया : अदालत परिसर से फरार होने के बाद गिरफ्तार होनेवाले अपराधी कर्ण की शनिवार को टीआइ परेड हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से दोपहर करीब 12 बजे प्रिजन वैन में कर्ण बेरा और रथिकांत मंडल को कांथी के […]
कांथी कोर्ट परिसर से फरार होने का मामला
हल्दिया : अदालत परिसर से फरार होने के बाद गिरफ्तार होनेवाले अपराधी कर्ण की शनिवार को टीआइ परेड हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.
मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से दोपहर करीब 12 बजे प्रिजन वैन में कर्ण बेरा और रथिकांत मंडल को कांथी के उपसंशोधनागार में लाया गया. वहां पहले से ही महकमा पुलिस अधिकारी पार्थ घोष की मौजूदगी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कायम थी.
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को कांथी अदालत से गोलीबारी करते हुए फरार के बाद कंटाई सेंट्रल बस स्टैंड के सामने से कांथी के खड़गचंडी महाश्मशान इलाके के रहनेवाले शेख नासिर की बाइक उसने छीन ली थी. लेकिन बाइक खराब हो जाने पर कर्ण बेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया था.
उसके पहले अदालत परिसर से ही रथिकांत को पकड़ लिया गया था. टीआइ परेड के वक्त शेख नासिर द्वारा कर्ण की शिनाख्त किये जाने की खबर है. घटना के दिन ही नासिर ने बताया था कि पत्नी की चिकित्सा के लिए वह कांथी आया था. अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर पत्नी को एक दुकान के सामने उतारकर वह बाइक खड़ी कर रहा था. उसी वक्त बदमाश उसपर चढ़ बैठे.
कांथी के अतिरिक्त पुलिस सुपर (ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीआइ परेड की गयी. दोषियों की शिनाख्त हो चुकी है. इधर, आरोपियों को मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से कांथी अदालत लेकर आते वक्त कांथी बाजार के पास पुलिस वैन जाम में फंस गयी थी. जाम को हटाकर गाड़ी अदालत पहुंच सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement