Advertisement
खेल मैदान पर कब्जे को लेकर संघर्ष, पांच घायल
कोलकाता : खेल के मैदान पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इसमें दोनों ओर के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को टाकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही हसनाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. यह घटना […]
कोलकाता : खेल के मैदान पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इसमें दोनों ओर के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को टाकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही हसनाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के गांडाकूपी ग्राम में हुई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबर अली नामक एक व्यक्ति ने दावा किया कि उक्त खेल के मैदान में तीन बीघा जमीन उसके नाम से है. उसका कहना था कि जमीन का कागज भी उसके पास है, लेकिन इलाके के कुछ लोग उसके बात को मानने को तैयार नहीं थे. इस बात पर दोनों तरफ से पहले बहस शुरू हुई, कुछ देर बाद ही लोग हाथापाई पर उतर आये.
मामला इतना तक नहीं थमा इस बात को लेकर दोनों तरफ से जमकर बमबाजी हुई. घटना को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. इस मामले में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मीटर बॉक्स में लगी आग
कोलकाता. श्यामपुकुर थाना अंतर्गत अरविंद सरणी स्थित चार मंजिली वाणिज्यिक इमारत के निचले तल्ले पर स्थित मीटर बॉक्स में आग लग गयी. घटना गत बुधवार की रात घटी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग का एक इंजन व सीइएससी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. थोड़ी देर में आग नियंत्रित कर ली गयी. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement