21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइइडी ब्लास्ट से थर्राया नागेरबाजार इलाका, धमाके में बच्चे की मौत, 10 घायल, एक किलोमीटर तक गूंजी विस्फोट की आवाज

कोलकाता : दमदम का नागेरबाजार इलाका मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट से दहल उठा. सुबह नौ बजे के करीब हुए बम धमाके में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बनी हुई है. मृत बच्चे की शिनाख्त विभाष घोष के रूप में […]

कोलकाता : दमदम का नागेरबाजार इलाका मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट से दहल उठा. सुबह नौ बजे के करीब हुए बम धमाके में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बनी हुई है. मृत बच्चे की शिनाख्त विभाष घोष के रूप में हुई है. घटना में विभाष की मां सीता घोष (बासंती) भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
कहां क्या हुुआ: गांधी जयंती की वजह से मंगलवार सुबह छुट्टी का माहौल था. सुबह करीब नौ बजे नागेरबाजार के काजीपाड़ा स्थित बहुमंजिली इमारत के सामने एक दुकान के पास रखे एक बोरे में विस्फोट हुआ. विस्फोट से दुकान के शटर के परखच्चे उड़ गये. आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे, जबकि वहां अन्य लोग भी मौजूद थे. विस्फोट की तीव्रता इतनी भीषण थी कि घटनास्थल के पास स्थित अन्य बहुमंजिली इमारतों के तीसरे तल्ले तक खिड़कियों के शीशे टूट गये.
इतना ही नहीं, गोदाम का शटर टूट गया. कुछ अन्य दुकानों पर भी विस्फोट का प्रभाव पड़ा. घटना के बाद लोग लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े दिखे. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग के कर्मी, सीआइडी का बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा. बाद में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को शुरू में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें आरजीकर मेडिकल कॉलेज तथा एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. विभाष घोष (7) नाम के बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
सॉकेट बम में विस्फोट की आशंका :
बैरकपुर के पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक तौर पर विस्फोट में लो इंटेंसिटी वाले विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका जतायी जा रही है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने आशंका व्यक्त की है कि यहां एक सॉकेट बम का इस्तेमाल किया गया है जो आम अपराधी नहीं करते हैं. कई मामलों में ऐसे बम का इस्तेमाल माओवादी कर चुके हैं. दमदम में हुए विस्फोट में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) के इस्तेमाल की आशंका जतायी जा रही है. आम तौर पर आतंकी संगठन आइइडी का इस्तेमाल करते रहे हैं.
विशेषज्ञों ने कहा-सॉकेट बम धमाका नहीं
कोलकाता : नागेरबाजार बम विस्फोट में इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (अाइइडी) का इस्तेमाल किया गया है. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लगभग एक किलोमीटर तक का इलाका बम के धमाके के गूंज उठा था. आसपास के फ्लैट की खिड़कियां टूट गयी थीं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोई सॉकेट बम नहीं था. विस्फोट की तीव्रता से स्पष्ट है कि बम बनाने में विशेष रसायन का इस्तेमाल किया गया था.
इस तरह के रसायन का इस्तेमाल प्राय: आतंकी व उग्रवादी संगठन विस्फोटक बनाने में करते हैं. विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि बम विस्फोट के बाद घटनास्थल पर जिस तरह से लोग एकत्रित हो गये थे और पुलिस अधिकारियों ने सतर्कता नहीं बरती है, उससे पूरे मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं रहने के कारण पुलिस के पास केवल घटना स्थल से एकत्रित किये गये नूमने ही हैं.
एनआइए ने ली घटना की जानकारी
कोलकाता. नागेरबाजार विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सीआइडी अधिकारियों से बात की. एनआइए अधिकारियों ने प्राथमिक तथ्यों की जानकारी ली. प्राथमिक जांच में पुलिस ने नागेरबाजार में शॉकेट बम के इस्तेमाल की आशंका जतायी है. विस्फोट की तीव्रता काफी ज्यादा थी. घटनास्थल के पास इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है.
क्या है आइइडी
इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (अाइइडी) ऐसे बम को कहते हैं जो परंपरागत सैनिक कार्य के लिये निर्मित और प्रयुक्त बमों से भिन्न होते हैं. ये प्रायः सड़कों के किनारे लगाये जाने वाले बम होते हैं और भारी आतंकवादी कार्रवाई में देखे जाते हैं. हत्या, तोड़फोड़,संपत्ति को नुकसान पहुंचने, चोट पहुंचने आदि के इरादे से अपराधी इसका इस्तेमाल करते हैं. कम समय में कम से कम खर्च में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विस्फोटकों से आइइडी बनाया जाता है.
घटना में घायल लोग: अजीत हालदार (40), शरत चंद्र सेठी (62), चंद्र शेखर गुप्ता (60), नव कुमार दास (56) प्रेम कुमार गुप्ता (40), शुभम दे (36), संगीता प्रसाद (31), राजेश (52), हलन सरकार (48), सीता घोष (45)
तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को इडी ने किया तलब
कोलकाता. रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, इडी ने तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को शुक्रवार और तापस पाल को गुरुवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर में आने के लिए कहा है. दोनों सांसद मामले में फिलहाल जमानत पर हैं. इडी का कहना है कि दोनों सांसदों को नोटिस भेजे जाने के सात दिनों के अंदर जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. कंपनी के मामलों में संलिप्तता व मौद्रिक लेनदेन को लेकर पूछताछ की जायेगी.
हाल में सारधा चिटफंड और रोजवैली चिटफंड मामले की जांच में तेजी आयी है. अगस्त महीने मेें रोजवैली इंटरटेनमेंट, होटल व रियल स्टेट संस्था के खिलाफ एक नया मामला दायर किया गया है.तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को तलब किये जाने व अन्य मसलों को लेकर इडी अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें