21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब कांड. 172 लोगों की हुई थी मौत, खोड़ा समेत चार को उम्रकैद

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर प्रदेश भाजपा के दिग्गज दिल्ली पहुंचे. वहां पश्चिम बंगाल में भाजपा को और मजबूत करने और आगामी चुनावों में बड़ी सफलता हासिल करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. जानकारी के अनुसार, पार्टी आलाकमान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा की जीत को दोहराना चाहते हैं. इसके […]

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर प्रदेश भाजपा के दिग्गज दिल्ली पहुंचे. वहां पश्चिम बंगाल में भाजपा को और मजबूत करने और आगामी चुनावों में बड़ी सफलता हासिल करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. जानकारी के अनुसार, पार्टी आलाकमान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा की जीत को दोहराना चाहते हैं. इसके लिए बड़े स्तर पर रणनीति बनायी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के बंगाल बंद का असर देख कर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उत्साहित है. भविष्य में जनसमर्थन को और बढ़ाने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बरकरार रखने के लिए हरसंभव कोशिश करने की तैयारी है. इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और महासचिव संजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और तापस चटर्जी समेत कोर कमेटी के सभी नेताओं को दिल्ली तलब किया गया, जहां शुक्रवार देर शाम को पश्चिम बंगाल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई.
इस बैठक में त्रिपुरा चुनाव की सफलता को बंगाल में भी दोहराने का लक्ष्य तय किया गया. साथ ही तृणमूल कांग्रेस से आक्रांत भाजपा समर्थकों को भरपूर सहायता देने का निर्णय किया गया, ताकि उनका मनोबल कम न हो. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता लगातार उनसे संपर्क में रहेंगे. राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस की कमियों को लगातार उजागर करते रहना होगा और उनके खिलाफ अभियान जारी रखना होगा. हालांकि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के मुताबिक, यह उनकी रूटीन बैठक है.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के रणनीतिकारों ने प्रदेश भाजपा के दिग्गजों को यह बता दिया है कि किसी भी कीमत पर बंगाल में जो माहौल बना है, उसको थमने नहीं दिया जाये. इसके लिए यहां के नेताओं को बकायदा रणनीति बनाकर दिया गया है. इसके साथ ही भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता की पिटाई और पुलिस हिरासत में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की पिटाई के मामले को गंभरता से लेते हुए महिला आयोग और गृह मंत्रालय से राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है.
बैठक में शामिल एक नेता के अनुसार, भाजपा एक तरफ राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था और तुष्टीकरण के मुद्दे के साथ नारदा और सारधा मामले की जांच तेज करने पर भी चर्चा कर रही है. इसके साथ ही उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ सबूत जुटाने और उसको लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने का भी निर्देश दिया है, ताकि तृणमूल कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े सभी स्तर के नेताओं को कानूनी मकड़जाल में उलझाया जा सके.
बैठक में और किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसका खुलासा बंगाल भाजपा के दिग्गज करने को तैयार नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर वह कह रहे हैं कि भाजपा इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से हर रास्ता अपनायेगी, जो जायज होगा. भाजपा आलाकमान के निर्देश पर जमीनी स्तर से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रचार अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता जहां नुक्कड़ सभा करेंगे, वहीं आईटी सेल के लोग अपना प्रचार तेज करेंगे.
यह प्रक्रिया इस साल के अंत तक तेज रखने की सलाह दी गयी है. इस दौरान बंगाल में तीन जगहों से रथयात्रा निकालने का जो पहले से तय कार्यक्रम हैं, उसकी शुरुआत खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे इसमें भाजपा शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. समापन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने की बात कही गयी है.
अमित शाह अपने बंगाल दौरे में जहां कड़े तेवर में रहेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में देश के विकास और जनयोजनाओं की जानकारी देंगे. इसके साथ ही भाजपा ने महिला कार्यकर्ता पर हुए हमले की घटना को महिला आयोग के संज्ञान में लाने के साथ ही इस्लामपुर में पुलिस की हिरासत में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार की कथित पिटाई के मामले में गृह मंत्रालय की रिपोर्ट मांगने के मुद्दों को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सख्त तेवर से जोड़ कर देखा जा रहा है. प्रदेश भाजपा नेताओं को त्रिपुरा का इतिहास बंगाल में दोहराने की नसीहत दी गयी है. खासकर पश्चिम बंगाल में मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के खिलाफ जोरदार प्रचार करने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें