Advertisement
आग बुझने के बाद इमारत पर होगा फैसला : मेयर
कोलकाता : आग से बागड़ी मार्केट की इमारत को काफी क्षति पहुंची है. इमारत क्या ढाह दी जायेगी? क्या फिर इसी इमारत की मरम्मत कर दोबारा मार्केट को चालू किया जायेगा? ऐसे कई सवाल बागड़ी मार्केट के व्यवसायियों के मन में उमड़ रहे हैं.इस बारे में मेयर शोभन चटर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा […]
कोलकाता : आग से बागड़ी मार्केट की इमारत को काफी क्षति पहुंची है. इमारत क्या ढाह दी जायेगी? क्या फिर इसी इमारत की मरम्मत कर दोबारा मार्केट को चालू किया जायेगा? ऐसे कई सवाल बागड़ी मार्केट के व्यवसायियों के मन में उमड़ रहे हैं.इस बारे में मेयर शोभन चटर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अाग पूरी तरह से बुझने के बाद ही इमारत की हेल्थ ऑडिट की जायेगी.
इसके बाद ही हम ऐसे किसी निर्णय पर पहुंच सकेंगे कि उस इमारत को तोड़ा जाये या नहीं. मेयर के कहा कि फिलहाल कुछ हिस्से को छोड़ कर अधिकांश में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. अब आग मार्केट के दूसरे हिस्से में फैलने की संभावना नहीं है.
मेयर ने कहा कि हम अब अग्निशमन व्यवस्था को लेकर कोई छूट नहीं देंगे. व्यवसायियों को हर हाल में अग्निशमन नियमों को मानना होगा. गौरतलब है कि आर्मेनियम घाट स्ट्रीट में निगम का एक अंडर ग्राउंड वाटर रिजर्वर भी है. लेकिन घटनावाले दिन इस में पानी नहीं था.
इस विषय में मेयर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके पास इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन बागड़ी की घटना में हमने कई जगहों से पानी लिया. इनमें निगम के मल्लिक फाटक, लाल दीघी समेत कई जगहों से पानी लिया गया है.
पुनर्वासन की जल्द हो व्यवस्था : एसयूसीआइ
कोलकाता. बागड़ी मार्केट अग्निकांड की वजह से सैकड़ों व्यवसायियों की रोजी-रोटी पर पर संकट खड़ा हो गया है. इतना ही नहीं उनके यहां काम करनेवाले कर्मचारियों और मुटिया-मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी आफत आ गयी है. ऐसे में राज्य सरकार जल्द से जल्द पीड़ित व्यवसायियों के पुनर्वासन की व्यवस्था करे. साथ ही पीड़ितों के लिये राहत राशि की व्यवस्था भी करायी जाये. यह मांग एसयूसीआइ के प्रदेश सचिव सोमेन बसु ने की है. उन्होंने कहा कि अग्निकांड की सटीक जांच हो. ताकि लापरवाही करनेवालों का पता चल पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement