25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक आंकड़ों, रुपये में सुधार से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक उछला

मुंबई : जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में तेजी और अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट से उत्साहित घरेलू निवेशकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारी लिवाली की. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा चढ़कर एक बार फिर 38,000 अंक के पार चला गया. बंबई शेयर बाजार का […]

मुंबई : जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में तेजी और अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट से उत्साहित घरेलू निवेशकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारी लिवाली की. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा चढ़कर एक बार फिर 38,000 अंक के पार चला गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 318.85 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,036.81 अंक पर पहुंच गया.

बुधवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 304.83 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 84.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 11,454.80 अंक पर पहुंच गया. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकडो़ं के बाद शुक्रवार को लिवाली गतिविधियों में तेजी दिखी. आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन(आईआईपी) की वृद्धि दर बढ़कर 6.6 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 10 महीने के निम्नतम स्तर 3.69 प्रतिशत पर आ गयी. सरकार की ओर से रुपये की गिरावट को थामने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिये जाने से भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी आयी.
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 541.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) 1,086.39 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे. अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.79 प्रतिशत जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.97 प्रतिशत ऊपर रहा. हालांकि, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.26 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक गुरुवार को 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें