19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा : नदियों का जलस्तर बढ़ा कई गांव बाढ़ की चपेट में, खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा

सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले रहे हैं लोग भीषण कटाव से खेती की जमीनें समा रही नदी में मालदा : गंगा के कटाव से मालदा के कालियाचक 3 एवं रतुआ 1 नंबर ब्लॉक में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बिहार व उत्तर प्रदेश के पानी से गंगा में आये उफान से मालदा के […]

सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले रहे हैं लोग
भीषण कटाव से खेती की जमीनें समा रही नदी में
मालदा : गंगा के कटाव से मालदा के कालियाचक 3 एवं रतुआ 1 नंबर ब्लॉक में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बिहार व उत्तर प्रदेश के पानी से गंगा में आये उफान से मालदा के दो ब्लॉक का विस्तृत इलाका जलमग्न हो गया है.
सिंचाई विभाग की ओर से बताया गया है कि मालदा में गंगा नदी खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर से बह रही है. अपर कैचमेंट में भारी बारिश से गंगा, फुलहार, महानंदा नदी में पानी बढ़ रहा है. विभाग ने नदी में पानी और बढ़ने की संभावना जतायी है. रतुआ 1 नंबर ब्लॉक के बिलाइमारी, महानंदा टोला एवं कालियाचक 3 नंबर ब्लॉक के पारलालपुर, अनुपनगर इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
कालियाचक 3 नंबर पारलालपुर इलाके के एक किलोमीटर तक कटाव को रोकने के लिये सिंचाई विभाग काम करवा रहा है. लेकिन उसका भी बड़ा हिस्सा गंगा में समा गया है. सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार सामंत ने बताया कि बांध का एक किलोमीटर हिस्सा टूट चुका है. उसी स्थान से पानी गांव में प्रवेश कर रहा है.
परिस्थिति पर नजर रखा जा रहा है. कहीं कहीं बालू का बोरा या बोल्डर से बांध बनाया जा रहा है. इलाकावासियों का कहना है कि मालदा सदर के साथ कालियाचक, वैष्णवनगर का संपर्क टूट चुका है. पराणपाड़ा, खोआरपाड़ा, गोलापमंडलपाड़ा, आदि इलाके डूब गये है. लोगों ने सुरक्षित स्थानों में आश्रय लिया है. अभी तक राहत नहीं पहुंचाया गया है. पारदेवनापुर-शोभापुर ग्राम पंचायत प्रधान सुस्मिता दास ने बताया कि जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया जा चुका है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel