Advertisement
हुगली : श्रमिक के इलाज के लिये अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे मजदूर
हुगली : काम के दौरान एक श्रमिक का हाथ कटने जाने के बाद उसके साथी श्रमिकों को इलाज के लिये अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े. सभी श्रमिक मजदूर का कटा हुआ हाथ लेकर पहले तमाम इएसआइ और सरकारी अस्पतालों का चक्कर काटते रहे लेकिन कही भी उसे भर्ती नहीं लिया गया. आखिरकार एक प्राइवेट अस्पताल […]
हुगली : काम के दौरान एक श्रमिक का हाथ कटने जाने के बाद उसके साथी श्रमिकों को इलाज के लिये अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े. सभी श्रमिक मजदूर का कटा हुआ हाथ लेकर पहले तमाम इएसआइ और सरकारी अस्पतालों का चक्कर काटते रहे लेकिन कही भी उसे भर्ती नहीं लिया गया. आखिरकार एक प्राइवेट अस्पताल में उसे दाखिल कराया गया.
जानकारी के अनुसार भद्रेश्वर के श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल के तांत विभाग में काम के दौरान एक अस्थायी मजदूर किशोर पासवान का दाहिना हाथ कट गया. आनन फानन में उसे गौरहाटी इएसआइ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं उपलब्ध होने कारण उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया. श्रमिकों ने घायल मजदूर को लेकर कमरहट्टी इएसआइ, मानिकतला इएसआइ, पीजी और नील रतन सरकार अस्पतालों के चक्कर लगाये लेकिन कहीं भी उसका इलाज नहीं किया गया.
इस कारण श्रमिकों ने उत्पादन ठप कर दिया और घायल श्रमिक के बेहतर इलाज की मांग करने लगे. इसकी खबर मिलने पर प्रबंधन और मिल के मालिक ने घायल श्रमिक को अपोलो नर्सिंग होम में दाखिल कराया. प्रबंधन ने मजदूरों को काम पर लौट आने की अपील की है. घायल मजदूर के बड़े भाई विनोद पासवान ने बताया कि प्रबंधन और मालिक ने उसके भाई के इलाज की व्यवस्था अपोलो प्राइवेट अस्पताल में करवा दी है.जिसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement