20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री की दरियादिली : दुर्गापूजा कमेटियों को 10-10 हजार रुपये देगी राज्य सरकार

सभी पूजा कमेटियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला मदद का खजाना नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा आयोजकों के साथ बैठक के दौरान सीएम ने की घोषणा कोलकाता : इस वर्ष दुर्गापूजा के पहले राज्य सरकार ने पूजा कमेटियों के लिए मदद के रूप में एक के बाद एक कई तोहफों की घोषणा की. इस वर्ष […]

सभी पूजा कमेटियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला मदद का खजाना
नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा आयोजकों के साथ बैठक के दौरान सीएम ने की घोषणा
कोलकाता : इस वर्ष दुर्गापूजा के पहले राज्य सरकार ने पूजा कमेटियों के लिए मदद के रूप में एक के बाद एक कई तोहफों की घोषणा की. इस वर्ष कोलकाता के अलावा राज्यभर की सभी छोटी-बड़ी पूजा कमेटियों को सरकार की तरफ से 10-10 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी. सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में कुल तीन हजार छोटे-बड़े पूजा का आयोजन होता है. इस वर्ष दुर्गापूजा के पहले कोलकाता पुलिस, दमकल विभाग और कोलकाता नगर निगम की तरफ से यह राशि पूजा कमेटियों को कोलकाता पुलिस द्वारा प्रदान की जायेगी. कोलकाता के अलावा राज्यभर में होनेवाले 25 हजार पूजा कमेटियों को पर्यटन, उपभोक्ता मामले व स्वयं सहायता समूह विभाग की ओर से जिला पुलिस, पूजा कमेटियों के सदस्यों को यह राशि प्रदान करेगी.
गौरतलब है कि इससे राज्य सरकार पर 28 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. इसके अलावा पहले जिस तरह से बड़ी पूजा कमेटियां अपने इलाकों की छोटी पूजा कमेटियों को प्रत्येक वर्ष आर्थिक मदद देकर सहायता करती आयी हैं, इस वर्ष भी वह राशि देकर वह अपनी मदद जारी रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा के पहले प्रत्येक पूजा कमेटियों को जिस तरह से सिंगल विंडो के जरिये आवेदन फॉर्म भरकर विभिन्न विभाग से अनुमति लेनी होती है. इस बार किसी भी अनुमति के लिए पूजा कमेटियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा में कोलकाता में सीइएससी व राज्यभर में राज्य बिजली विभाग की तरफ से आयोजकों को 20 प्रतिशत छूट दी जाती थी. इस मीटिंग में उस छूट के प्रतिशत को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 23 प्रतिशत करने की घोषणा की गयी है.
23 को रेडरोड में पूजा कार्निवल
19 से 22 अक्तूबर तक होगा प्रतिमा विजर्सन
नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
75 पूजा क्लब के सदस्य पूजा कार्निवल में ले सकेंगे हिस्सा
कोलकाता : सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में प्रतिमा विसर्जन व पूजा कार्निवल के लिए दिन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्तूबर को षष्ठी है. इस दिन के काफी पहले से ही प्रत्येक मंडप में दर्शनार्थी प्रतिमा व मंडप की सज्जा देखने घरों से परिवार के साथ निकल पड़ते हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा में लोगों का उत्साह किसी भी तरह से कम ना हो, इसके लिए प्रत्येक मंडप में 18 अक्तूबर तक प्रतिमा रहेगी.
19 से लेकर 22 अक्तूबर तक प्रतिमा विसर्जन का दिन तय किया गया है. इस बीच प्रत्येक पूजा कमेटी अपनी इच्छा अनुसार मंडप में प्रतिमा रख सकते हैं.
ज्यादा दिनों तक मंडप में प्रतिमा रहने के कारण ज्यादा से ज्यादा मंडप में जाकर लोग प्रतिमा का दर्शन कर सकेेंगे. इसके बाद 23 अक्तूबर को रेड रोड में शाम चार बजे से पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. गत वर्ष 55 पूजा कमेटियों को इसमें शामिल किया गया था. इस वर्ष इसकी संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गयी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा पूजा आयोजक इस कार्निवल में हिस्सा ले सकें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel