Advertisement
कोलकाता : बंद रूटों पर फिर से शुरू हुई बांग्लाश्री एक्सप्रेस
किराये में की गयी कटौती कोलकाता : महानगर को विभिन्न जिलों से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एसी बस सेवा ‘बांग्लाश्री एक्सप्रेस’ शुरू की गयी थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही परिवहन विभाग ने इस सेवा को बंद कर दिया था. अब यात्रियों की संख्या […]
किराये में की गयी कटौती
कोलकाता : महानगर को विभिन्न जिलों से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एसी बस सेवा ‘बांग्लाश्री एक्सप्रेस’ शुरू की गयी थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही परिवहन विभाग ने इस सेवा को बंद कर दिया था. अब यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने बांग्लाश्री एक्सप्रेस का किराया कम कर दिया है और इन रूटों पर एक फिर से बस सेवा शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार, मालदा व बहरमपुर के लिए बस सेवा को बंद कर दिया था. उत्तर बंगाल के चार जिलों में बस सेवा बंद होने से बांग्लाश्री परियोजना पर ही संकट के बादल दिखने लगे थे, लेकिन परिवहन विभाग ने योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए भाड़ा कम कर फिर से इस सेवा को शुरू कर दिया है. बताया गया है कि विभिन्न रूटों पर किराये में 90 रुपये से लेकर अधिकतम दो सौ रुपये तक की कटौती की गयी है.
रूट पुराना किराया वर्तमान किराया
कोलकाता-सिलीगुड़ी 1305 रुपये 1200 रुपये
कोलकाता-जलपाईगुड़ी 1300 रुपये 1200 रुपये
कोलकाता-अलीपुरदुआर 1550 रुपये 1400 रुपये
कोलकाता-कूचबिहार 1600 रुपये 1400 रुपये
कोलकाता-बहरमपुर 500 रुपये 400 रुपये
कोलकाता-मालदा 690 रुपये 600 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement