12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के ब्लॉक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़

मालदा : तृणमूल के ब्लॉक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ मचाने का आरोप भाजपा समर्थित शरारती तत्वों पर लगा. यह घटना शनिवार देर रात मालदा के बामनगोला थाना के जेमपुर कॉलोनी इलाके में घटी है. आरोप है कि इस इलाके में तथाकथित भाजपा के गुंडो के आतंक से तृणमूल कार्यकर्ताओं सहमें हुए है. हालांकि भाजपा ने […]

मालदा : तृणमूल के ब्लॉक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ मचाने का आरोप भाजपा समर्थित शरारती तत्वों पर लगा. यह घटना शनिवार देर रात मालदा के बामनगोला थाना के जेमपुर कॉलोनी इलाके में घटी है. आरोप है कि इस इलाके में तथाकथित भाजपा के गुंडो के आतंक से तृणमूल कार्यकर्ताओं सहमें हुए है. हालांकि भाजपा ने आरोपों का खंडन करते हुए इसे तृणमूल का गुटीय विवाद बताया.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि बामनगोला थाना के गोविंदपुर महेशपुर ग्राम पंचायत पर कब्जा करने को लेकर काफी दिनों में भाजपा व तृणमूल के बीच तनाव चल रहा है. इस ग्राम पंचायत के 15 सीटों में से भाजपा को 8 व तृणमूल को 7 सीटें मिली है. बोर्ड पर कब्जा करने के लिए दोनों ही पार्टी तनाव में है. इसी बीच ग्राम पंचायत पर भाजपा ने कब्जा कर लिया.
स्थानीय तृणमूल नेताओं का आरोप है कि शनिवार देर रात भाजपा समर्थक व बाहरी लोगों ने मिलकर तृणमूल कार्यालय में हमला बोला है. कार्यालय में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर कागजातों को नष्ट कर दिये. तमाम सामानों की लूट की गयी. एक कार्यकर्ता का बाइक वहां रखा था, उसे भी तोड़ दिया गया है. घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव छा गया है.
तृणमूल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने बताया कि भाजपा बाहरी लोगों को लाकर इलाके में अशांति कायम कर रही है. यहां तक की भाजपा बाहर से सशस्त्र बदमाशों को बुलाकर तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रही है. जबकि भाजपा के राज्य कमेटी सदस्य अजीत दास ने आरोपों का खंडन कर दिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से लेकर तमाम बदमाश तृणमूल में शामिल है. वही लोग अशांति फैला रहे हैं. तृणमूल के गुटीय विवाद के नतीजतन दलीय कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें