Advertisement
पत्नी की अस्मत बचाने में पति गंभीर, पीड़ित मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मालदा : सरेआम पत्नी की अस्मत पर हमला होते देख पति ने जब बचाने की कोशिश की तो वह हमलावर के हमले में जख्मी हो गया. आरोप है कि हमलावर ने चाकू से पीड़ित की आंख निकालने की कोशिश की. गुरुवार की रात आठ बजे के करीब यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत पुरानी टोला गांव […]
मालदा : सरेआम पत्नी की अस्मत पर हमला होते देख पति ने जब बचाने की कोशिश की तो वह हमलावर के हमले में जख्मी हो गया. आरोप है कि हमलावर ने चाकू से पीड़ित की आंख निकालने की कोशिश की. गुरुवार की रात आठ बजे के करीब यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत पुरानी टोला गांव में घटी है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को घटना की रात ही मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मेडिकल कॉलेज के कर्त्तव्यरत चिकित्सक ने बताया है कि जख्मी व्यक्ति की बांयी आंख पर गंभीर चोट लगी है. घटना को लेकर हमले के आरोपी साहेब शेख और उनके सहयोगियों के खिलाफ मानिकचक थाने में घायल व्यक्ति के पिता तौहिर शेख ने शिकायत दर्ज करायी है. हमले की घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस सूत्र के अनुसार पीड़ित युवक का नाम रिंकू शेख (29) है.
वह अन्य राज्य में दैनिक मजदूरी का काम करता है. बकरीद के उपलक्ष में वह कुछ दिनों पहले ही घर आया था. उल्लेखनीय है कि इलाके की निवासी मुन्नी बीबी के साथ कई साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसके साथ पिछले एक साल से स्थानीय युवक साहेब शेख का मामला चल रहा था. तौहिर शेख ने शिकायत में बताया है कि आठ महीने पहले जब रिंकू शेख अपनी पत्नी को लेकर मेला गया था तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की थी. इसके अलावा उसको लेकर अश्लील मन्तव्य भी किये थे.
इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. उसके बाद ही उनका बेटा दिल्ली चला गया. घटना के रोज शाम को उनकी बहू घर के सामने बैठी हुई थी. उसी समय आरोपी ने उससे छेड़छाड़ शुरू की. घर से बाहर निकल कर जब रिंकू ने उसे बाधा दी तो आरोपी ने उस पर चाकू से उसके आंख पर वार कर दिया. घटना के बाद वह वहां से भाग गया. घटना के बारे में मालदा के डीएसपी बिपुल मजूमदार ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी और उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement