23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के ऑफिस में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मकरामपुर में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में हुए एक धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक का नाम सुदीप्त घोष बताया गया है. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी. तत्काल इस बात का पता नहीं चल सका […]

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मकरामपुर में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में हुए एक धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक का नाम सुदीप्त घोष बताया गया है. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी. तत्काल इस बात का पता नहीं चल सका कि विस्फोट देसी बम से हुआ या पार्टी दफ्तर के अंदर रखे किसी गैस सिलिंडर की वजह से धमाका हुआ.
जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यालय के अंदर देसी बम बनाये जाने की भी चर्चा है. पुलिस ने कहा कि धमाका सुबह करीब 10 बजे हुआ और इसके कारणों का पता फोरेंसिक जांच के बाद ही चल पायेगा. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही कि मृतक और घायल तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं या नहीं.
पुलिस ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली है. इस बीच, तृणमूल के जिला अध्यक्ष अजीत माइती ने कहा कि वह विस्फोट के संबंध में सारी सूचनाएं जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा : ये सिलिंडर में धमाका था या किसी बाहरी ने तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर पर बम फेंका. हमने प्रशासन से जांच के लिये अनुरोध किया है.
स्थानीय तृणमूल विधायक प्रद्युत घोष ने कहा कि विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को विपक्षी दलों की ओर से राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें