21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनिंग लेने लंदन पहुंचे सरकारी अधिकारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के खर्च को कम करने व आर्थिक सुधार का प्रशिक्षण लेने के लिए राज्य के विभिन्न विभाग के 25 अधिकारी लंदन पहुंचे हैं. वे सभी अधिकारी 15 से 26 अगस्त तक लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण लेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के विभिन्न […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के खर्च को कम करने व आर्थिक सुधार का प्रशिक्षण लेने के लिए राज्य के विभिन्न विभाग के 25 अधिकारी लंदन पहुंचे हैं. वे सभी अधिकारी 15 से 26 अगस्त तक लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण लेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वहां पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लेंगे.
साथ ही सभी अधिकारियों को अर्थव्यवस्था के विभिन्न विषय जैसे बजटिंग, फंड मैनेजमेंट पर भी प्रशिक्षण लेने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ समरविन कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सभी अधिकारी भाग लेंगे.
राज्य सचिवालय, नवान्न भवन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के प्रशासनिक कार्यों में आर्थिक श्रृंखला वापस लाने व सरकार की आमदनी कैसे बढ़ायी जाये, इसका रास्ता ढूंढ़ने के लिए इन अधिकारियों को वहां प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. विश्व के विकासशील देशों ने किस प्रकार से कार्य दक्षता बढ़ायी है, इस बारे में ही यहां के अधिकारियों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जानकारियां देंगे.
अधिकारियों के समक्ष ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जायेगा.
बताया गया है कि राज्य के अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वहां भेजा गया है, जिसमें रिवेन्यू सर्विस, इंप्लॉयमेंट सर्विस, ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस, एक्साइज सर्विस, फॉरेस्ट सर्विस व टेक्सटाइल विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं. इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें