24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : स्वाभिमान सभा में बोले मुकुल, करीब आ गया है तृणमूल का अंत, शाह के स्वागत में उमड़ी जबरदस्‍त भीड़

बगैर जानकारी के विरोध करना ममता का है स्वभाव कोलकाता : भाजपा युवा मोर्चा की सभा में सबसे आक्रामक रहे मुकुल राय अपने भाषण की शुरुआत में ना तो ममता बनर्जी का नाम लिया और ना ही तृणमूल कांग्रेस का. लेकिन जिस तरह वह निशाना साध रहे थे, उससे किसी को समझने में कोई दिक्कत […]

बगैर जानकारी के विरोध करना ममता का है स्वभाव
कोलकाता : भाजपा युवा मोर्चा की सभा में सबसे आक्रामक रहे मुकुल राय अपने भाषण की शुरुआत में ना तो ममता बनर्जी का नाम लिया और ना ही तृणमूल कांग्रेस का.
लेकिन जिस तरह वह निशाना साध रहे थे, उससे किसी को समझने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी कि मकुल राय ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के खिलाफ लोगों को लड़ाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जैसे जैसे उनके भाषण का स्वर चढ़ता गया, वह खुलकर अपने तेवर में आ गये और कहा कि अपने जन्म से ही तृणमूल कांग्रेस घुसपैठ के मुद्दे पर वाममोर्चा सरकार के खिलाफ मुखर थी.
अब तक का चुनावी इस्तेहार उसका प्रमाण है. ममता बनर्जी अपने स्वभाव के अनुरूप बगैर कुछ जाने विरोध करने के लिए जानी जाती हैं. वही वह कर रही हैं. एनआरसी के मुद्दे पर ममता का विरोध देश हित के खिलाफ है. उनके रवैये के कारण साल 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा इस राज्य में 22 से भी ज्यादा सीट पायेगी.
मुकुल राय कहा कि केवल ज्यादा सीट ही नहीं, साल 2021 के चुनाव मेंपूरा बंगाल भाजपा के कब्जे में होगा. तब तक तृणमूल कांग्रेस का वजूद भी नहीं रहेगा और वह इतिहास के पन्नों में सिमट जायेगी. इसके लिए उन्होंने नारा दिया इस बार बदलेंगे. तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के परिवार की संपत्ति को लेकर सवाल उठाया.
कहा कि उनके परिवार की घोषित संपत्ति 12 सौ करोड़ रुपये कैसे हुई. घुसपैठियों के मुद्दे पर ममता बनर्जी विरोध करके बंगलादेशी आतंकवादियों और जेएमबी को बचाना चाहती हैं. यह देश की सुरक्षा के लिए बेहद घातक है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी करते हैं, उसका ममता बनर्जी विरोध ही करती हैं.
तृणमूल के झंडे पर भारी पड़ा गेरुआ-हरा
कोलकाता : एनआरसी के मुद्दे पर विरोध कर रही तृणमूल कांग्रेस के समर्थक सांसद ममताबाला ठाकुर के नेतृत्व में हवाई अड्डे पर मतुआ संघ के लोगों को लेकर अमित शाह के कोलकाता दौरे का विरोध किया गया. हाथ में प्लेकार्ड लेकर ये लोग विरोध जता रहे थे. अमित शाह का काफिला जब पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस की तरफ रवाना हो रहा था. उस वक्त दत्ताबाद में तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थक हाथों में काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करना चाहे, लेकिन काफिला के फ्लाइओवर पर चले जाने से उनका मंसूबा पूरा नहीं हो पाया.
एयरपोर्ट से लेकर मंचस्थल तक हर जगह ममता बनर्जी के फ्लेक्स और तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे. उन पर भाजपा के खिलाफ नारे लिखे गये थे. अमित शाह ने पहले ही निर्देश दिया था कि उनकी प्रचार सामग्री को हाथ नहीं लगाया जाये. प्रदेश भाजपा ने उसका पालन किया और सभा स्थल पर भाजपा के झंडे और गेरुआ- हरे रंग के कपड़े से पूरे इलाके को ढक दिया. इस वजह से ममता बनर्जी के फ्लेक्स और झंडे नजर ही नहीं आ रहे थे.
बारिश की संभावना से आशंकित भाजपा नेताओं को मौसम ने तो राहत दी, लेकिन चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण सभा स्थल पर कई लोग बीमार पड़ गये, जिन्हें स्वयं सेवकों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बाकी लोगों का इलाज वहां मौजूद मेडिकल टीम ने किया. सभा में भाजपा नेताओं की उम्मीद से ज्यादा लोग आये थे. इसे लेकर नेताओं में खुशी का आलम था. कार्यकर्ताओं में उत्साह भी था.
प्रदेश भाजपा नेताओं ने नहीं छोड़ी कोई कसर
कोलकाता : प्रधानमंत्री की सभा में हुई दुर्घटना से सीख लेते हुए प्रदेश भाजपा ने अमित शाह की सभा में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती. मंच की कमान पार्टी के महासचिव संजय सिंह और उमेश राय के हाथों में थी.
वहां की सुरक्षा व्यवस्था यही संभाल रहे थे. नीचे प्रदेश के दो महामंत्री शायंतन बसु और राजू बनर्जी मोर्चा संंभाले हुए थे. कभी भीड़ को देखते हुए पार्क स्ट्रीट में अंतिम बैरिकेड खुलवाने की बात हो या फिर माइक स्टैंड पर चढ़े लोगों को उतरवाने का मामला. हर तरफ ये लोग तत्पर रहे. भीड़ मंच तक आना चाहती थी. लेकिन उन्हें संभालने के लिए उमेश और संजय तत्पर रहे. इसके बाद नेताओं का दल लोगों को संबोधित करते हुए बंगाल में सत्ता परिवर्तन का हुंकार लगाते रहे.
कोलकाता : शाह के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर कोलकाता आगमन से पूर्व कोलकाता एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. उनके पहुंचने के एक घंटे पहले से ही एयरपोर्ट के पास भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी.
ढोल बजाकर नाच-गान करते हुए भीड़ ने जश्न की तरह श्री शाह का स्वागत किया. वहीं कुछेक समर्थक हाथों में पोस्टरों के जरिये बंगाल में भी एनआरसी जारी करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शाह की वाहवाही के नारे लगाते दिखे. इधर ऑल इंडिया कीर्तन बाउल एंड डिवोटेशनल सिंगर वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में ढोलक बजाकर नाच-गान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें