Advertisement
तृणमूल ने ताक पर रख दिया है राजनीतिक शिष्टाचार : दिलीप
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राजनैतिक शिष्टाचार को ताक पर रखकर तृणमूल कांग्रेस पुलिस और गुंडों के दम पर हिंसा की राजनीति कर रही है. आलम यह है कि मेयो रोड में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पार्टी के युवाओं को संबोधित करने के लिए सभा […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राजनैतिक शिष्टाचार को ताक पर रखकर तृणमूल कांग्रेस पुलिस और गुंडों के दम पर हिंसा की राजनीति कर रही है. आलम यह है कि मेयो रोड में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पार्टी के युवाओं को संबोधित करने के लिए सभा करने वाले हैं. पार्टी की ओर से पुलिस और प्रशासन से इसकी अनुमति लेकर मंच बनाया जा रहा है.
सभा की तैयारी पूरी की जा रहा है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के लोगों उस स्थान को तृणमूल कांग्रेस के झंडे और ममता बनर्जी के फ्लैक्स से पाट दिया है. जहां पर मंच बना है वहां पर फ्लैक्स लगाया गया है, जिसमें बंगाल की शत्रु भाजपा दूर हटो और बीजेपी गो बैक लिखा हुआ है. यह कहां का शिष्टाचार है. हिन्दुस्तान की तो बात छोड़िए विश्व में ऐसा कहीं नहीं होता. यह सब केवल ममता बनर्जी के दिमाग की ही देन है, जहां जबरदस्ती झगड़ा खोजा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है कि पूरे प्रदेश में भाजपा तेजी से बढ़ रही है. ममता को पता है कि अमित शाह की सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी. इससे बौखला कर वह अपनी पार्टी के नेताओं को किसी भी तरह लोगों को सभा में आने से रोकने का संदेश दे दी है. इसको अमल में लाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने धिक्कार दिवस मनाने का एलान किया है. उनको आशंका है कि जगह-जगह आंदोलन के नाम पर रास्ता रोक कर तृणमूल कांग्रेस के लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं को सभा में आने से रोकने के लिए रणनीति बना लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement