21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर को स्टार्टअप हब में तब्दील करने की पहल, डिजिटल विशेषज्ञों का ‘डिजिटल सक्सेस 2018’ में जमावड़ा

कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से 100 एकड़ में राजारहाट-न्यूटाउन में इलेक्ट्रानिक हब का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए भी एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है़ बेंगलुरू की तर्ज पर महानगर कोलकाता को भी स्टार्टअप हब में तब्दील करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. […]

कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से 100 एकड़ में राजारहाट-न्यूटाउन में इलेक्ट्रानिक हब का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए भी एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है़ बेंगलुरू की तर्ज पर महानगर कोलकाता को भी स्टार्टअप हब में तब्दील करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
ये बातें राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवाशीष सेन ने ‘डिजिटल सक्सेस 2018’ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही. उल्लेखनीय है कि इस ‘डिजिटल सक्सेस 2018’ में पूरे देश भर से आए सूचना व प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञों ने महानगर के उद्यमियों को इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनियां के व्यवसाय में आए बदलाव के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम का आयोजन इंडसनेट टेक्नोलॉजी की ओर से कोलकाता को देश के विकास की राजधानी बनाने की पहल के तहत की गयी थी.
इस एक दिवसीय संगोष्ठी में जिन वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया उनमें लेक्सीगो डॉट काम के उपाध्यक्ष आशीष चोपड़ा, आईकैन के इंडिया हेड समीरन गुप्ता, एजीस के सीडीओ अजय बख्शी, सीएनबीसी टीवी 18 की फीचर एडीटर सायना धेनुगरा, इंडस नेट के संस्थापक व सीइओ अभिषेक रुंगटा, पल्लव नधानी, ई-शिक्षा डॉट काम के सीइओ दीपक दफ्तरी, एमेजन इंटरनेट सर्विसेज के पीटीई मधुसूदन शेखर, नैस्काम के रवि रंजन, डिजिटल ओशन के मोहन राम, इनोरैफ्ट के सीइओ मुकेश अग्रवाल, ईबिज इंडिया के संस्थापक एजी इजाक मैथ्यू, नोटिफाई फाक्स के सीइओ वैभव कक्कड़, वेब इंगेज के अवलेश सिंह, वी कांपलाई के सीइओ हर्षवर्धन कारीवाला आदि शामिल थे.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने जिन विषयों पर प्रकाश डाला उसमें डोमेन की उपयोगिता, क्लाउड कंप्यूटिंग का व्यवसाय में उपयोग, मोबाइल एप तैयार करने की जानकारी, इंटरनेट की कार्यविधि, मार्केटिंग आटोमेशन, मार्केटिंग कपीआई, वाइरल कंटेट, इंफ्यूलेंसर मार्केटिंग व वेबसाइट प्लेटर्ग्म व कंटेंट मैनेजमेंट डेवलपमेंट सिस्टम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें