Advertisement
अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रही पुलिस : कैलाश
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मेयो रोड में होनेवाली सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भाजपा नेताओं का आना-जाना जारी रहा. सबसे पहले राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद सभास्थल का जायजा लेने के लिए […]
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मेयो रोड में होनेवाली सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भाजपा नेताओं का आना-जाना जारी रहा. सबसे पहले राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार के साथ मौके पर पहुंचे.
उसके बाद सभास्थल का जायजा लेने के लिए भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और राजू बनर्जी मौके पर पहुंचे. सभास्थल पर मंच बनाने की अनुमति अभी तक नहीं मिलने से नाराज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम चाहते हैं कि पुलिस तुरंत मंच बनाने की अनुमति दे, ताकि काम शुरू किया जा सके. लेकिन शाम पांच बजे तक उन लोगों को कोई अनुमति नहीं मिली, जिसकी वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
प्रधानमंत्री की सभा में जो चूक हुई थी, उसे हम दोहराना नहीं चाहते हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि समय से पहले मंच बनाकर उसे प्रशासन को दिखा लें, ताकि लोक निर्माण विभाग के लोग उसका निरीक्षण कर सकें और हम मजबूत मंच बना सकें. लेकिन प्रशासन के असहयोग की वजह से इसमें देरी हो रही है.
भाजपा का मशाल जुलूस
अमित शाह की कोलकाता में होनेवाली सभा में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भाजपा ने लोगों को न्यौता देने के लिए मशाल जुलूस को माध्यम बनाया. गुरुवार देर शाम को प्रदेश मुख्यालय से धर्मतल्ला के लिए मशाल जुलूस निकला. इसमें भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राहुल सिन्हा व प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी शामिल थीं. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बंगाल में फैले अंधकार और अराजकता के माहौल को दूर करने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement