Advertisement
हिंसा फैलानेवाली पार्टी है भाजपा : फिरहाद
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने असम के सिलचर से महानगर लौटने के बाद संवाददाताओं को बताया कि असम में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है और वहां कभी भी हिंसा फैल सकती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा हिंसा फैलाने वाली पार्टी है. ये लोग जहां भी गये हैं, […]
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने असम के सिलचर से महानगर लौटने के बाद संवाददाताओं को बताया कि असम में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है और वहां कभी भी हिंसा फैल सकती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा हिंसा फैलाने वाली पार्टी है. ये लोग जहां भी गये हैं, वहां अशांति फैलाये हैं.
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि असम में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से भाजपा ने 40 लाख लोगों की नागरिकता छीन ली है. गौरतलब है कि सिलचर से शुक्रवार सुबह महानगर पहुंचने के बाद फिरहाद हकीम ने कहा कि अगर ममता बनर्जी निर्देश देंगी तो हम लोग दोबारा असम जायेंगे.
गौरतलब है कि तृणमूल के आठ सदस्यीय प्रतिनिधि दल के 6 सदस्य शुक्रवार सुबह कोलकाता लौट आये, जबकि पार्टी की दो सांसद ममताबाला ठाकुर व अर्पिता घोष दिल्ली चली गयीं. सिलचर एयरपोर्ट पर उन सबसे पीआर बांड पर दस्तखत करवाया गया. तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि दल ने जब सिलचर से गुवाहाटी जाने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें वहां जाने से भी रोक दिया गया. तृणमूल नेताओं का आरोप है कि उन्हें जबरन जहाज पर बिठा कर भेज दिया गया. गुरुवार रात उन्होंने एयरपोर्ट पर ही गुजारा, जहां उन्हें काफी दिक्कत उठानी पड़ी.
बता दें कि पहले से की गयी घोषणा के मुताबिक, गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद, एक विधायक और राज्य के एक मंत्री असम गये थे. असम में 40 लाख लोगों को अवैध नागरिक घोषित किये जाने का ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध किया है और असम के हालात का जायजा लेने के लिए तृणमूल ने अपना एक प्रतिनिधि दल वहां भेजा था, लेकिन गुरुवार को सिलचर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही असम पुलिस ने तृणमूल नेताओं को रोक लिया.
असम पुलिस का कहना था कि सिलचर में धारा 144 लगी हुई है. इसलिए वो लोग शहर में दाखिल नहीं हो सकते हैं. तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया है कि असम पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट तक की.
वहीं असम पुलिस ने तृणमूल सांसदों और विधायकों के इन आरोपों को खारिज कर दिया है. असम पुलिस के प्रवक्ता राजदीप राय ने तृणमूल नेताओं पर महिला पुलिस वालों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि कई महिल पुलिसवालों को चोट लगी है और उनका इलाज करवाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement