कोलकाता. असम की तरह ही बंगाल में भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के प्रकाशन की मांग करते हुए एनआरसी के समर्थन में गुरुवार को प्रदेश भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गयी. हाजरा मोड़ पहुंचते ही पुलिस ने रैली को रोक दिया.
वहां पर भाजपा महिला मोर्चा ने रास्ता अवरोध किया. अंत में अवरोध हटाया गया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और राज्य महासचिव सयानतन बासु के नेतृत्व में यह मार्च दक्षिण कोलकाता के देशप्रियो पार्क से मैदान इलाके तक निकाला गया.
रैली में राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी भी शामिल थीं. पश्चिम बंगाल में भी अवैध तरीके से प्रवेश के खिलाफ प्रशासन को कठोर व्यवस्था लेने की मांग करते हुए असम की तरह ही बंगाल में भी एनआरसी प्रकाश करने की मांग की गयी है.

