Advertisement
पुलिस की तत्परता से मिले खोये हुए सामान
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खोये हुए सामान को बरामद करके उन्हें वापस किया. इसके तहत बैरकपुर निवासी शबाना आरजू का पर्स हावड़ा स्टेशन के पास के इलाके गायब हो गया था. पर्स में पांच हजार रुपये के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी कागजात थे. शबाना ने गोलाबाड़ा […]
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खोये हुए सामान को बरामद करके उन्हें वापस किया. इसके तहत बैरकपुर निवासी शबाना आरजू का पर्स हावड़ा स्टेशन के पास के इलाके गायब हो गया था. पर्स में पांच हजार रुपये के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी कागजात थे. शबाना ने गोलाबाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू की और मंगलवार को पर्स को बरामद किया. पुलिस ने शबाना को सभी सामान के साथ पर्स वापस लौटा दिया. दूसरी घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल वापस किया. जानकारी के अनुसार हावड़ा स्टेशन के पास से सुनील मेहता नामक एक व्यक्ति का फोन टैक्सी में छूट गया था. सुनील बेलूड़ निवासी है. इस घटना की शिकायत पुलिस में की गयी. घटना की जांच में पुलिस ने मोबाइल को बरामद किया.
मंगलवार को सुनील को उसका मोबाइल वापस मिला. वहीं हावड़ा स्टेशन के पास एक ओला कैब में एक व्यक्ति का बैग छूट गया था. शिकायतकर्ता का नाम मो. इमरान है. घटना की शिकायत उसने गोलाबाड़ी थाने में दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तलाशी में एक बैग बरामद किया. सोमवार को बैग मो. इमरान को वापस लौटाया गया. सभी ने अपने सामान पाकर पुलिस को धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement