28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों की छत पर चढ़ कर सभा में पहुंचे भाजपा समर्थक

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में सोमवार को हुई प्रधानमंत्री की सभा में हिस्सा लेने के लिए जिले के विभिन्न जगहों से हजारों की तादाद में भाजपा समर्थक बसों व अन्य वाहनों में सवार होकर पहुंचे. उत्साहित समर्थक दलीय ध्वज लहराते हुए रास्ते भर जय श्रीराम का नारा लगाते रहे. सभा में खड़गपुर […]

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में सोमवार को हुई प्रधानमंत्री की सभा में हिस्सा लेने के लिए जिले के विभिन्न जगहों से हजारों की तादाद में भाजपा समर्थक बसों व अन्य वाहनों में सवार होकर पहुंचे. उत्साहित समर्थक दलीय ध्वज लहराते हुए रास्ते भर जय श्रीराम का नारा लगाते रहे. सभा में खड़गपुर टाउन के अलावा खड़गपुर ग्रामीण, केशियाड़ी, नारायणगढ़, बेलदा, चंद्रकोणा आदि स्थानों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही. इंदा स्थित सूर्यसेन मोड़ से वाया चौरंगी होते हुए मेदिनीपुर की ओर जानेवाली सड़क पर ज्यादातर वाहनों में सोमवार को भाजपा समर्थकों ही सवार थे. वहीं काफी तादाद में समर्थक ट्रेनों से भी मेदिनीपुर की ओर रवाना हुए. खड़गपुर रेलवे स्टेशन, गिरि मैदान, गोकुलपुर व मेदिनीपुर स्टेशन में भाजपा समर्थकों की खचाखच भीड़ देखी गयी.
सभा की समाप्ति के बाद अधिकतर बसों के नहीं चलने की वजह से लोगों का हुजूम मेदिनीपुर स्टेशन की ओर उमड़ पड़ा, क्योंकि गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन ही एकमात्र साधन बचा था. लिहाजा अपराह्न तीन बजे के बाद मेदिनीपुर से हावड़ा तक जाने वाली अधिकतर ट्रेनें खचाखच भरी रहीं, वही पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांसकुड़ा, मेचेदा, कोलाघाट आदि रेलवे स्टेशनों में भी भाजपा समर्थकों की खूब भीड़ देखी गयी.
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में होनेवाली लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सोमवार को सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. सुरक्षा व नजरदारी के लिए आरपीएफ खुफिया विभाग के कई जवान सादे लिबास में स्टेशनों में तैनात रहे. अतिरिक्त संख्या में सशस्त्र आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी भी स्टेशन परिसर व ट्रेनों में लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें