23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये ज्योति बसु

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को उनकी जयंती पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी. राज्य विधानसभा की लॉबी में स्पीकर विमान बनर्जी, सचिव जयंत कोले और विशेष सचिव धृतिरंजन पहाड़ी ने बसु की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन चढ़ाया, जबकि माकपा की ओर से विधायक तन्मय भट्टाचार्य और विधायक समर हाजरा, पूर्व […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को उनकी जयंती पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी. राज्य विधानसभा की लॉबी में स्पीकर विमान बनर्जी, सचिव जयंत कोले और विशेष सचिव धृतिरंजन पहाड़ी ने बसु की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन चढ़ाया, जबकि माकपा की ओर से विधायक तन्मय भट्टाचार्य और विधायक समर हाजरा, पूर्व विधायक रबीन देब, सुधांशु शील, अनादि साहू, रूपा बागची, कोनिका चक्रवर्ती, देवेश दास और डॉ जगन्नाथ भट्टाचार्य ने बसु को नमन किया.
इधर, माकपा राज्य मुख्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में भी पार्टी नेताओं ने बसु की जयंती मनायी. माकपा पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य तथा वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु, माकपा राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र समेत अन्य नेताओं ने ज्योति बसु की तस्वीर पर श्रद्धा के फूल चढ़ाये.
इस अवसर पर विमान बसु ने कहा कि ज्योति बसु भारतीय राजनीति में एक असाधारण व्यक्तित्व थे. श्री बसु एक ऐसे राजनीतिज्ञ थे जो जीते जी किंवदंती बन गये. वे हमेशा सकारात्मक और सार्थक रहे. वे भारतीय वामपंथ के सबसे बड़े नेता और कुशल प्रयोगकर्ता थे.
ममता ने भी ज्योति बसु को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु की 104वीं जयंती पर रविवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. स्व. बसु बंगाल के छठे और सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री थे. वह 1977 से 2000 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा : बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि. बसु आज के दिन 1914 में एक समृद्ध परिवार में पैदा हुए थे. उनका 17 जनवरी 2010 में निधन हुआ था.
मुख्यमंत्री ने सौरभ को दी जन्म दिन की बधाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को जन्म दिन की बधाई दी है. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा : सौरभ जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई. अच्छे रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें