तालतला : घर में मृत मिली गृहवधू पड़ोसियों को बुलाकर पति फरार
9 Jul, 2018 2:30 am
विज्ञापन

कोलकाता : तालतला इलाके में एक गृहवधू की रहस्यमय मौत होने का मामला सामने आया है. घटना तालतला इलाके के नवाब अब्दुल लतीफ स्ट्रीट की है. मृतका का नाम कुसुम बानो (22) है. उसका विवाह शैब आलम (25) के साथ ढाई वर्ष पहले हुआ था. दोनों का विवाह के बाद एक बच्चा भी है. पड़ोसियों […]
विज्ञापन
कोलकाता : तालतला इलाके में एक गृहवधू की रहस्यमय मौत होने का मामला सामने आया है. घटना तालतला इलाके के नवाब अब्दुल लतीफ स्ट्रीट की है. मृतका का नाम कुसुम बानो (22) है. उसका विवाह शैब आलम (25) के साथ ढाई वर्ष पहले हुआ था. दोनों का विवाह के बाद एक बच्चा भी है.
पड़ोसियों से खबर पाकर तालतला थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि देर रात तीन बजे के करीब शैब आलम मकान के सभी पड़ोसियों को इकट्ठा कर पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. आसपास के लोग जब घर में आये, तो कुसुम को अचेत हालत में बिस्तर पर पड़े देखा. उसकी आंखें बाहर निकलीं हालत में थी. इसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गयी. जबतक पुलिस वहां आती, तबतक शैब वहां से फरार हो चुका था. पुलिस द्वारा कुसुम को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि एक महीने पहले शैब अपनी पत्नी के साथ यहां रहने आया था. अक्सर उसका कुसुम के साथ विवाद होता रहता था. शैब जलती सिगरेट से कई बार कुसुम के शरीर के विभिन्न हिस्से को दाग चुका था.
इधर, कुसुम को पालनेवाली मां शमीम बानो ने बेटी के कत्ल का आरोप अपने दामाद पर लगाया है. उन्होंने कहा कि उसकी बेटी से अपनी मायके से रुपये मांगने को कहता था. मना करने पर उसके साथ मारपीट होती थी. उनका दावा है कि शैब ने ही उसकी बेटी का कत्ल किया है और फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश करने के साथ उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










