Advertisement
2035 : भारत विस्तृत एविएशन योजना पर कर रहा कार्य
कोलकाता : नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारत एक कारगो नीति तैयार कर रहा है, जिसमें विकास की काफी संभावनाएं हैं. बढ़ते संरक्षणवाद के बीच विश्व व्यापार के भविष्य विषय पर सुरेश नेवटिया मेमोरियल लेक्चर देते हुए श्री प्रभु ने आधारभूत ढांचे के सृजन को बड़ी चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा […]
कोलकाता : नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारत एक कारगो नीति तैयार कर रहा है, जिसमें विकास की काफी संभावनाएं हैं. बढ़ते संरक्षणवाद के बीच विश्व व्यापार के भविष्य विषय पर सुरेश नेवटिया मेमोरियल लेक्चर देते हुए श्री प्रभु ने आधारभूत ढांचे के सृजन को बड़ी चुनौती करार दिया.
उन्होंने कहा कि भारत को अगले कुछ वर्षों में कम से कम एक हजार प्लेन चाहिए, क्योंकि वह इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार एक कारगो नीति भी तैयार कर रही है, क्योंकि इसमें विकास की काफी संभावनाएं हैं. उनका कहना था कि अगले कुछ वर्षों में देश का उड्डयन क्षेत्र सर्वाधिक विकास करेगा. लेकिन इसके लिए आधारभूत ढांचे को भी तैयार करना होगा.
भारत में इसके लिए जमीन हासिल करना एक बड़ी चुनौती है. देश में विकास परियोजनाओं में जमीन प्रमुख मुद्दा होगा. साथ ही टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. श्री प्रभु ने बताया कि देश में हवाई जहाज उत्पादन की भी योजना भारत बना रहा है. ड्रोन एक ट्रिलियन डॉलर बाजार का उत्पाद है. इसके लिए भी योजना बनायी जा रही है. एविएशन सेक्टर में लाखों नौकरियों का सृजन हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement