Advertisement
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार
1.75 लाख की ठगी का आरोप कुल 25 लोगों को लगाया था चूना एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पकड़ा कोलकाता : दमदम एयरपोर्ट पर सोलर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम प्रसेनजीत पाल (22) […]
1.75 लाख की ठगी का आरोप
कुल 25 लोगों को लगाया था चूना
एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पकड़ा
कोलकाता : दमदम एयरपोर्ट पर सोलर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम प्रसेनजीत पाल (22) बताया गया है.
आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसने करीब 25 लोगों से सात-सात हजार रुपये वसूले थे. नौकरी नहीं मिलने पर अंत में एक पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार प्रसेनजीत दमदम के मोतीझील का निवासी है. गत तीन जुलाई को राजारहाट निवासी बापन नस्कर ने प्रसेनजीत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रसेनजीत से उसकी मुलाकात हुई थी और उसने उसे नौकरी का झांसा देकर सात हजार रुपये लिये थे. उसने दमदम एयरपोर्ट के सोलर विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही थी.
विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने उसे एक एयरपोर्ट में एंट्री का पास दिया था जिसके बाद उसके विश्वास पर 25 और लोगों ने उसे सात-सात हजार रुपये दिये थे, लेकिन अंत में किसी को नौकरी नहीं मिली. इसके बाद बापन को ठगी का एहसास और उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 419/420 के तहत मामला दर्ज किया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement