हुगली : पुरसुड़ा थाना इलाके में पड़ने वाले दिहिबातपुर ग्राम इलाके में कागज बीनने के दौरान देसी बम फटने से सोमनाथ पाल नामक एक युवक जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पाकर मौके पर आरामबाग के एसडीपीओ कृषानु राय पहुंचे. घायल युवक को पुरसुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल युवक शेवड़ाफूली का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कागज के ढेर में पड़े एक प्लास्टिक के कूड़ेदान से कागज निकालते वक़्त उसमें पड़ा एक जिंदा देसी बम अचानक ही तेज आवाज के साथ फट गया.
इस हादसे में युवक के हाथ की अंगुलियां जख्मी हो गयीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आस पास रहनेवाले आवासीय क्षेत्र से किसी ने कूड़ेदान में बम को छुपा रखा था.