पार्क स्ट्रीट में दो हजार व महानगर में 12 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
आठ ज्वाइंट सीपी, 27 ओसी, 25 एसी के साथ 250 सब इंस्पेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारियों पर सुरक्षा का दायित्व
कोलकाता. क्रिसमस के मौके पर पार्क स्ट्रीट और विभिन्न इलाकों में चर्चों की रोशनी महानगर को जगमग कर रही है. इस मौके पर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, क्रिसमस और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए पूरे महानगर में लगभग 12 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं, जिनमें पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में दो हजार पुलिसकर्मी शामिल हैं.
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सफेद पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए आठ ज्वाइंट सीपी, 27 इंस्पेक्टर, 25 असिस्टेंट कमिश्नर और 250 सब-इंस्पेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी जिम्मेदार हैं. कोलकाता पुलिस की ओर से क्यूआरटी वैन, एचआरएफएस और मोटर साइकिल पेट्रोलिंग टीम 23 दिसंबर से ही शहर की सड़कों पर गश्त कर रही हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध महानगर के सभी चर्चों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर किये गये हैं. इसके अलावा, महानगर के शॉपिंग मॉल और बाजारों में भी सफेद पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सहायता के लिए वे 100 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

