Advertisement
22 क्या बंगाल सेभाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी: पार्थ
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने पर कटाक्ष किया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने पर कटाक्ष किया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष शीशे के घर में बैठ कर सपना देख रहे हैं.
उनकी बातों पर राज्य की जनता ही नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता भी हंस रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 22 सीटें तो क्या, चुनाव मेें भाजपा बंगाल से एक भी सीट नहीं जीत पायेगी. अभी आसनसोल व दार्जिलिंग में भाजपा के दो सांसद हैं. चुनाव में भाजपा ये दोनों सीटें भी हारेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता पहले आदिवासियों के पास जाने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला. अब जंगलमहल में महतो और कुर्मी के बीच विवाद पैदा करने और हिंदू और अल्पसंख्यक के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाजपा राज्य में विभाजन की राजनीति करने में सफल नहीं होगी.
पंचायत चुनाव से साफ हो गया है कि राज्य में भाजपा की हैसियत क्या है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता संतोष राणा, सौमित्र चटर्जी जैसे लोगों के घर जा रहे हैं और उन्हें केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों की पुस्तिका दे रहे हैं, जिसकी उन्हें खुद जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश में अच्छे दिन नहीं आये हैं, बल्कि काले दिन आये हैं. अगर इस सरकार के शासन में यही अच्छे दिन हैं, तो वह कामना करेंगे कि ऐसे अच्छे दिन की जरूरत नहीं है. ईश्वर ऐसे अच्छे दिन से देश के लोगों को बचाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement